Zinda Dil Log Kaise Hote Hai, Zinda Dili Shayari In Hindi
Report Image
जिंदादिल होने पर इंसान जीवन की बड़ी से बड़ी समस्याओं का हँसकर मजाक उड़ा देता है. तनाव नहीं लेता है. इससे वह हमेशा उत्साहित और ऊर्जावान रहता है
Report Image
जो लोग प्रसन्नता पूर्वक अपने जीवन में परिश्रम करते है. वही लोग अपनी जिंदगी को जिंदादिली के साथ जीते है. जिंदा दिल व्यक्ति में प्रेम कूट-कूट कर भरा होता है
Report Image
जिंदादिल व्यक्ति दूसरों के व्यंग, कटुवचनो और नकारात्मक बातों को दिल पर नहीं लेता है। एक कान से सुनता है तो दूसरे कान से निकाल देता है।
Report Image
जिंदादिल व्यक्ति स्वयं के बारे में सकारात्मक विचार रखता है। इसकी वजह से उसके मन में निराश और हीन भावना ज्यादा देर टिक नहीं पाते है। जिंदादिल लोग जीवन में सफल जरूर होते है।
For Daily Updates Follow Us On Facebook
Report Image
जिंदादिल व्यक्ति से बात करने वाला उत्साह और प्रसन्नता महसूस करता है। ऐसे लोग दूसरों को जल्द प्रभावित करते है।
Report Image
जो लोग सच बोलते है वे बड़े ही जिंदादिल होते है. उनमें हीनता की भावना आती ही नहीं है, क्योंकि जीवन की सच्चाई को स्वीकारने और उसके अनुसार कार्य करने का हुनर आ जाता है
Zinda Dili Shayari In Hindi
Report Image
जिंदादिल व्यक्ति अपने हो या पराये सबकी मदत के लिए तैयार और ततपर रहता है। ऐसे लोगो में नेतृत्व करने की अपार क्षमता होती है।
Report Image
जिंदादिल व्यक्ति अपनी कमियों के बजाय अपनी खूबियों को देखता है। उसी के बारे में बात करता है। प्रसन्न और उत्साहित रहता है।