पुरानी साड़ी से रस्सी बनाते हुए, (फोटो क्रेडिट्स: ट्विटर वीडियो ग्रैब)
हमारे देश में टैलेंट की कमी नहीं है, लेकिन एक्सपोजर न मिल पाने की वजह से उनका टैलेंट दुनिया के सामने नहीं आता है. देश में ऐसे बहुत से लोग हैं जो जुगाड़ से ऐसे कारनामे कर जाते हैं, जिन्हें देखकर कोई भी हैरान रह जाए. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स पुरानी साड़ी से रस्सी बनाता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, दो शख्स मिलकर पुरानी साड़ी को फाड़ते हैं और अपने साथ मोटर साइकिल पर लाए एक मशीन के जरिए मिनटों में साड़ी की मजबूत रस्सी बनाना डाली. यह रस्सी इतनी मजबूत और बढ़ियां दिखाई दे रही है, यह दुकान पर मिलने वाली नायलॉन की रस्सी की तरह दिखाई दे रही है.
जिस मशीन से रस्सी बनाई जा रही है, वो कई ब्रांडेड मशीन नहीं बल्कि हाथ से बनाई हुई है, जिससे मिनटों में ही शानदार रस्सी बनकर तैयार हो जाती है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को बहुत पसंद कर रहे हैं. वीडियो में सुनाई दे रही भाषा से पता चल रहा है कि यह गुजरात का वीडियो है. यह भी पढ़ें: 3 12 months Outdated DJ Arch Viral Video: जबरदस्त डीजे बजाता है ये 3 साल का बच्चा, वीडियो देख कर थिरकने लगेंगे आपके भी कदम
देखें वीडियो:
India you by no means fail to amaze me together with your spirit of innovation – and making a go of “what is”! ❤️
Find out how to make a rope with an previous saree. pic.twitter.com/JO4dFnYldy
— अद्वैता काला #StayHome 😷 (@AdvaitaKala) March 5, 2021
लोग इस वीडियो को अब तक 32 हजार से भी ज्यादा देख चुके हैं, इस वीडियो को देखने के बाद प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, एक यूजर ने लिखा,’यह सौराष्ट्र गुज़रात से है, यहां पुराने साड़ी से सिर्फ रस्सी नहीं बल्कि कई चीजें बनाई जाती हैं, मेरे पास पुरानी साड़ी का कालीन है. एक यूजर ने लिखा सरकार को ऐसे टैलेंट को बढ़ावा देना चाहिए.