दरअसल, इस वीडियो के जरिए F3 मेकर्स ने लीड एक्टर को बर्थडे की शुभकानाएं दी हैं. इस खास अवसर पर मेकर्स ने एफ 3 में वेंकटेश की एक झलक को पेश किया है. वेंकटेश (Venkatesh Daggubati) चारमीनार के सामने एक बिस्तर पर आराम करते हुए दिखाई देते हैं, जिसमें अलग-अलग वेशभूषा में लोग उनका दिल बहला रहे हैं. वीडियो में अभिनेता नोटों के पंखे से हवा करते नजर आ रहे हैं.
[embed]https://www.youtube.com/watch?v=9ggnRtKZssI[/embed]F3 के पोस्टर में दिखे कूल
पोस्टर की बात करें तो अभिनेता ट्रेंडी आउटफिट में काफी कूल लग रहे हैं. ‘F3’ में विक्ट्री वेंकटेश के अलावा वरुण तेज और विन्नेला किशोर भी अहम किरदार में नजर आएंगे. वहीं तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) और मेहरीन कौर पीरजादा (Mehreen Pirzada) फिल्म की लीड फीमेल होंगी जबकि सोनल चौहान (Sonal Chauhan) सपोर्टिंग एक्ट्रेस का रोल प्ले करेंगी.‘F2’ का सीक्वल है ‘F3’
फिल्म का निर्माण मेगा प्रिंस वरुण तेज टॉलीवुड के प्रोडक्शन हाउस श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस (Sri Venkateswara Creations) द्वारा बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. F3 का निर्देशन ब्लॉकबस्टर निर्माता अनिल रविपुडी (Anil Ravipudi) कर रहे हैं. मस्ती से भरपूर एंटरटेनर F3 में निर्देशक स्टार कास्ट के जरिए ट्रिपल द फन की पेशकश करेंगे. ये फिल्म डबल ब्लॉकबस्टर ‘F2’ का सीक्वल है और मूवी लवर्स ‘F3’ के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. निर्माताओं को इससे काफी उम्मीदे हैं लेकिन बॉक्सऑफिस पर फिल्म कैसा परफोर्म करती है यह तो रिलीज के बाद ही पता चलेगा. फिल्म 25 फरवरी 2023 को तेलुगू भाषा में रिलीज की जाएगी. आपको बता दें कि अभिनेता साथ बी-टाउन एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी काम कर चुकी हैं, उन्होंने वेंकटेश के साथ Malliswari से तेलुगू में डेब्यु किया था जिसके लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Disclaimer: We at www.sociallykeeda.com request you to look at movement photos on our readers solely with cinemas and Amazon Prime Video, Netflix, Hotstar and any official digital streaming corporations. Don’t use the pyreated site to acquire or view online.Join Telegram Stay Tuned with Sociallykeeda.com for more Entertainment information.