Victory venkatesh birthday glimpse from f3 poster and teaser and here see his look in upcoming movie bhojpuri south mogi- Socially Keeda

Published:Nov 30, 202303:47
0


Happy Birthday Victory Venkatesh: दग्गुबाती वेंकटेश (Venkatesh Daggubati) जो टॉलीवुड के सुपरस्टार के रूप में गिने जाते हैं और 13 दिसंबर 2021 को वे अपना 61वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. तेलुगू अभिनेता को साउथ में लोग ‘विक्ट्री वेंकटेश’ के नाम से भी पुकारते हैं क्योंकि उनकी अधिकतर फिल्में ब्लॉकबस्टर होती हैं. वे न सिर्फ एक एक्टर बल्कि एक सफल प्रोड्यूसर भी हैं और उन्होंने सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (Celebrity Cricket League) में तेलुगू सिनेमा टीम और तेलुगू वॉरियर्स के मेंटर के रूप में भी काम किया है. अभिनेता 30 से अधिक सालों तक काम करने का एक शानदार रिकॉर्ड रखते हैं. जन्मदिन के खास मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म ‘F3 ‘की टीम ने एक स्पेशल वीडियो रिलीज किया है जिसमें वे एक शाही नवाब की तरह दिख रहे हैं.
नवाबी अंदाज में वेंकटेश का जलवा
दरअसल, इस वीडियो के जरिए F3 मेकर्स ने लीड एक्टर को बर्थडे की शुभकानाएं दी हैं. इस खास अवसर पर मेकर्स ने एफ 3 में वेंकटेश की एक झलक को पेश किया है. वेंकटेश (Venkatesh Daggubati) चारमीनार के सामने एक बिस्तर पर आराम करते हुए दिखाई देते हैं, जिसमें अलग-अलग वेशभूषा में लोग उनका दिल बहला रहे हैं. वीडियो में अभिनेता नोटों के पंखे से हवा करते नजर आ रहे हैं.
[embed]https://www.youtube.com/watch?v=9ggnRtKZssI[/embed]F3 के पोस्टर में दिखे कूल
पोस्टर की बात करें तो अभिनेता ट्रेंडी आउटफिट में काफी कूल लग रहे हैं. ‘F3’ में विक्ट्री वेंकटेश के अलावा वरुण तेज और विन्नेला किशोर भी अहम किरदार में नजर आएंगे. वहीं तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) और मेहरीन कौर पीरजादा (Mehreen Pirzada) फिल्म की लीड फीमेल होंगी जबकि सोनल चौहान (Sonal Chauhan) सपोर्टिंग एक्ट्रेस का रोल प्ले करेंगी.Image‘F2’ का सीक्वल है ‘F3’
फिल्म का निर्माण मेगा प्रिंस वरुण तेज टॉलीवुड के प्रोडक्शन हाउस श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस (Sri Venkateswara Creations) द्वारा बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. F3 का निर्देशन ब्लॉकबस्टर निर्माता अनिल रविपुडी (Anil Ravipudi) कर रहे हैं. मस्ती से भरपूर एंटरटेनर F3 में निर्देशक स्टार कास्ट के जरिए ट्रिपल द फन की पेशकश करेंगे. ये फिल्म डबल ब्लॉकबस्टर ‘F2’ का सीक्वल है और मूवी लवर्स ‘F3’ के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. निर्माताओं को इससे काफी उम्मीदे हैं लेकिन बॉक्सऑफिस पर फिल्म कैसा परफोर्म करती है यह तो रिलीज के बाद ही पता चलेगा. फिल्म 25 फरवरी 2023 को तेलुगू भाषा में रिलीज की जाएगी.  venkteshआपको बता दें कि अभिनेता साथ बी-टाउन एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी काम कर चुकी हैं, उन्होंने वेंकटेश के साथ Malliswari से तेलुगू में डेब्यु किया था जिसके लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.

Disclaimer: We at www.sociallykeeda.com request you to look at movement photos on our readers solely with cinemas and Amazon Prime Video, Netflix, Hotstar and any official digital streaming corporations. Don’t use the pyreated site to acquire or view online.Join Telegram Stay Tuned with Sociallykeeda.com for more Entertainment information.

To stay updated with the latest bollywood news, follow us on Instagram and Twitter and visit Socially Keeda, which is updated daily.

sociallykeeda profile photo
sociallykeeda

SociallyKeeda: Latest News and events across the globe, providing information on the topics including Sports, Entertainment, India and world news.