True Love Status जो आपके प्यार को और भी गहरा और मजबूत कर दे। ये रहे सबसे Best True Love Status वो भी हमारी अपनी हिंदी भाषा में। ये Love Status आपके प्यार को और भी ज्यादा मधुर और मोहक बनाने में आपकी मदद करेंगे।
Love Status in Hindi
![Beautiful Love Status, Cute Love Status Hindi, Love Status in Hindi for Girlfriend, Romantic Love Status, True Love Status, True Love Status For Whatsapp, True Love Status in Hindi, Whatsapp Status To Impress Girlfriend In Hindi, लव स्टेटस](https://cdn.statically.io/img/indiapur.com/wp-content/uploads/2020/07/True-Love-Status-1.jpg?f=auto)
थोड़ी पगली, थोड़ी नादान हो तुम,
पर जैसी भी हो, मेरी जान हो तुम…!!
मेरे सीने से लग कर मेरे दिल की धड़कन तो सुनो,
ये हर पल बस तेरा ही नाम लेता है…!!
![Beautiful Love Status, Cute Love Status Hindi, Love Status in Hindi for Girlfriend, Romantic Love Status, True Love Status, True Love Status For Whatsapp, True Love Status in Hindi, Whatsapp Status To Impress Girlfriend In Hindi, लव स्टेटस](https://cdn.statically.io/img/indiapur.com/wp-content/uploads/2020/07/True-Love-Status-13.jpg?f=auto)
एक बार जो थाम लिया हाथ तुम्हारा,
न खुद जुदा होंगे और न तुम्हें होने देंगे…!!
जानते हो मुझे सच में ख़ुशी तब मिलती है जब,
तुम्हारे Face पर मेरी वजह से Smile आती है…!!
![Beautiful Love Status, Cute Love Status Hindi, Love Status in Hindi for Girlfriend, Romantic Love Status, True Love Status, True Love Status For Whatsapp, True Love Status in Hindi, Whatsapp Status To Impress Girlfriend In Hindi, लव स्टेटस](https://cdn.statically.io/img/indiapur.com/wp-content/uploads/2020/07/True-Love-Status-2.jpg?f=auto)
मैं जितनी बार तुम्हें देखता हुँ,
उतनी ही बार प्यार और ज्यादा हो जाता है…!!
गुस्सा आता ही नहीं तेरी किसी बात का,
ना जाने कितनी मोहब्बत हो गई है तुमसे…!!
चाहे उम्र भर मुझे सताना,
लेकिन कभी कभी छोड़ कर मत जाना…!!
तेरी मोहब्बत में एक बात सीखी है,
तेरे साथ के बिना ये सारी दुनिया फीकी है…!!
![Beautiful Love Status, Cute Love Status Hindi, Love Status in Hindi for Girlfriend, Romantic Love Status, True Love Status, True Love Status For Whatsapp, True Love Status in Hindi, Whatsapp Status To Impress Girlfriend In Hindi, लव स्टेटस](https://cdn.statically.io/img/indiapur.com/wp-content/uploads/2020/07/True-Love-Status-3.jpg?f=auto)
ये गज़ब की रात और ठंडी हवा का आलम,
हम भी ख़ूब सोते अगर आपकी बाहों में होते…!!
तेरे सिवा कौन रह सकता है मेरे दिल में,
रूह भी गिरवी रख दी है मैंने तेरी चाहत में…!!
ज़रा-ज़रा सी बात पर तकरार करने लगे हो,
लगता है मुझसे और भी ज्यादा प्यार करने लगे हो…!!
वो पूछ रहे है बार-बार कि हमें हुआ क्या है,
अब कैसे बताए उन्हें कि उन्हीं से प्यार हुआ है…!!
![Beautiful Love Status, Cute Love Status Hindi, Love Status in Hindi for Girlfriend, Romantic Love Status, True Love Status, True Love Status For Whatsapp, True Love Status in Hindi, Whatsapp Status To Impress Girlfriend In Hindi, लव स्टेटस](https://cdn.statically.io/img/indiapur.com/wp-content/uploads/2020/07/True-Love-Status-4.jpg?f=auto)
जब तू दाँतो मे क्लिप दबा कर, खुले बाल बांधती है,
कसम से एक बार तो जिंदगी वहीं रुक जाती हैं…!!
क्या ऐसा नहीं हो सकता हम प्यार मांगे,
और तुम गले लगा कर कहो, “और कुछ?”
लत्त सी लग गई है तुझे हर वक़्त देखने की,
अब इसे मोहब्बत कहते है या दीवानगी ये मुझे पता नहीं…!!
छुपा लो मुझे अपने सासों के दरमियाँ,
कोई पूछे तो कह देना जिंदगी है मेरी…!!
![Beautiful Love Status, Cute Love Status Hindi, Love Status in Hindi for Girlfriend, Romantic Love Status, True Love Status, True Love Status For Whatsapp, True Love Status in Hindi, Whatsapp Status To Impress Girlfriend In Hindi, लव स्टेटस](https://cdn.statically.io/img/indiapur.com/wp-content/uploads/2020/07/True-Love-Status-5.jpg?f=auto)
अब कोई ख्वाब नया दिल में उतरता ही नहीं,
बहुत ही सख्त पहरा है तुम्हारी चाहत का…!!
तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा है की,
दिल करता हे दिनभर तुम्हे तंग करते रहें…!!
बहुत प्यार आता है उस पर जब वो रोते हुए कहती हैं,
बहुत मारुंगी अगर मुझे छोड़कर गए तो…!!
सोचता हूँ की हर एक कागज पे तेरी तारीफें लिखदूं,
फिर ख्याल आया कहीं पढ़ने वाला भी तेरा दीवाना ना हो जाए…!!
![Beautiful Love Status, Cute Love Status Hindi, Love Status in Hindi for Girlfriend, Romantic Love Status, True Love Status, True Love Status For Whatsapp, True Love Status in Hindi, Whatsapp Status To Impress Girlfriend In Hindi, लव स्टेटस](https://cdn.statically.io/img/indiapur.com/wp-content/uploads/2020/07/True-Love-Status-6.jpg?f=auto)
पिला कर जाम लबों से अपनी मोहब्बत का,
अब कहते हो, नशे की आदत अच्छी नहीं होती…!!
अच्छा लगता है जब कोइ छिपकली और कॉकरोच से डरने वाली आपके लिए पूरी दुनिया से लड़ जाए…!!
अब दिल कि महफिल मे ये चर्चा-ए-आम हो गया,
आपने नजाकत से झुकाई आँखें और मेरा काम तमाम हो गया…!!
गर्मी की पहली-पहली बारिश सी तुम,
रूह ख़ुश हो जाती है, तुम्हारे आने से…!!
![Beautiful Love Status, Cute Love Status Hindi, Love Status in Hindi for Girlfriend, Romantic Love Status, True Love Status, True Love Status For Whatsapp, True Love Status in Hindi, Whatsapp Status To Impress Girlfriend In Hindi, लव स्टेटस](https://cdn.statically.io/img/indiapur.com/wp-content/uploads/2020/07/True-Love-Status-7.jpg?f=auto)
अफ़ीमी आखें शर्बती गाल और शराबी लब,
खुदा ही जाने नशे में तुम हो या तुममें नशा…!!
रात भर करता रहा तेरी तारीफ़ चाँद से,
चाँद इतना जला की सुबह तक सूरज हो गया…!!
वो मेरी पसन्द के बारे में पूछती है,
अब क्या कहूँ उस नासमझ को,
जो अपने बारे में ही पूछती है…!!
मुझे ज्यादा कुछ नहीं,
बस मेरी शादी के Card पर तेरा नाम अपने नाम के साथ चाहिए…!!
![Beautiful Love Status, Cute Love Status Hindi, Love Status in Hindi for Girlfriend, Romantic Love Status, True Love Status, True Love Status For Whatsapp, True Love Status in Hindi, Whatsapp Status To Impress Girlfriend In Hindi, लव स्टेटस](https://cdn.statically.io/img/indiapur.com/wp-content/uploads/2020/07/True-Love-Status-8.jpg?f=auto)
खुदा करे, सलामत रहैं दोनों हमेशा,
एक तुम और दूसरा मुस्कुराना तुम्हारा…!!
सीधा सा सवाल था मेरा… इश्क़ क्या है तुम्हारे लिए,
उसने तुम कहकर बोलती बंद कर दी मेरी…!!
सुना है तुम ले लेते हो हर बात का बदला,
आजमाएंगे कभी तुम्हारे लबों को चूम कर…!!
हुई जो तेरे होंठो की तलब,
हमने खिलता हुआ गुलाब चूम लिया…!!
![Beautiful Love Status, Cute Love Status Hindi, Love Status in Hindi for Girlfriend, Romantic Love Status, True Love Status, True Love Status For Whatsapp, True Love Status in Hindi, Whatsapp Status To Impress Girlfriend In Hindi, लव स्टेटस](https://cdn.statically.io/img/indiapur.com/wp-content/uploads/2020/07/True-Love-Status-9.jpg?f=auto)
दिल की क्या औकात आपके सामने,
हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये…!!
यूँ तो पीने से कर चुके है तौबा,
पर, तेरे होठों का रंग देखा,
और हमारी नीयत बदल गई…!!
मेरी बाहों में बहकने की सज़ा भी सुन ले,
अब बहुत देर से आजाद करूँगा तुझे…!!
उनकी आँखों में लगा है सुरमा ऐसे,
जैसे चाकू पर लगायी हो धार किसी ने…!!
![Beautiful Love Status, Cute Love Status Hindi, Love Status in Hindi for Girlfriend, Romantic Love Status, True Love Status, True Love Status For Whatsapp, True Love Status in Hindi, Whatsapp Status To Impress Girlfriend In Hindi, लव स्टेटस](https://cdn.statically.io/img/indiapur.com/wp-content/uploads/2020/07/True-Love-Status-10.jpg?f=auto)
एक लाइन में क्या तेरी तारीफ लिखूँ,
पानी भी जो देखे तुझे तो प्यासा हो जाए…!!
हर सोच में बस एक ख्याल तेरा आता है,
लब जरा से हिलते नहीं की नाम तेरा आता है…!!
हम भी मौजूद थे तकदीर के दरवाजे पे,
लोग दौलत पर गिरे, हमने तुझे मांग लिया…!!
तुम हशीन हो गुलाब जैसी हो, बहुत नाजुक हो ख्वाब जैसी हो,
होठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हे, सर से पाँव तक शराब जैसी हो…!!
![Beautiful Love Status, Cute Love Status Hindi, Love Status in Hindi for Girlfriend, Romantic Love Status, True Love Status, True Love Status For Whatsapp, True Love Status in Hindi, Whatsapp Status To Impress Girlfriend In Hindi, लव स्टेटस](https://cdn.statically.io/img/indiapur.com/wp-content/uploads/2020/07/True-Love-Status-11.jpg?f=auto)
न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर,
तेरे सामने आने से ज्यादा, तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है…!!
उलझा रही है मुझको यही कश्मकश आजकल,
तू आ बसी है मुझमें या मैं तुझमें कहीं खो गया हूँ…!!
मेरी ज़िंदगी में खुशियाँ तुम्हारे बहाने से है,
आधी तुम्हें सताने से है, आधी तुम्हें मनाने से है…!!
![Beautiful Love Status, Cute Love Status Hindi, Love Status in Hindi for Girlfriend, Romantic Love Status, True Love Status, True Love Status For Whatsapp, True Love Status in Hindi, Whatsapp Status To Impress Girlfriend In Hindi, लव स्टेटस](https://cdn.statically.io/img/indiapur.com/wp-content/uploads/2020/07/True-Love-Status-12.jpg?f=auto)
हमे कहाँ मालूम था की इश्क होता क्या है,
बस एक तुम मिले और ज़िन्दगी मोहब्बत बन गयी…!!
तेरे हुस्न को परदे कि जरुरत क्या है,
कौन रहता है होश में तुझे देखने के बाद…!!
हँसते हुए तुझको जब भी देखता हूँ मैं,
तू ही दुनिया है मेरी, यही सोचता हूँ मैं…!!