कन्नड़ सिनेमा (Kannada Cinema) के दिग्गज एक्टर पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) का शुक्रवार को निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया. 46 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह देने पर राज्य में शोक की लहर है. हर कोई उन्हें याद कर रहा है. रोते-बिलखते उनके फैंस ने उन्हें अंतिम विदाई दी. वो लोगों के लिए खास थे. वो गोशाला, अनाथालय और गरीब बच्चों को फ्री शिक्षा का खर्चा खुद उठाते थे. ऐसे में अब उन 1800 बच्चों की मुफ्त शिक्षा का जिम्मा एक्टर विशाल ने उठाने का फैसला किया है.
तमिल एक्टर विशाल पुनीत राजकुमार का अधूरा सपना पूरा करेंगे. वो उन 1800 स्टूडेंट्स की जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं, जिनकी मुफ्त शिक्षा की जिम्मेदारी पिछले साल से प्रसिद्ध कन्नड़ एक्टर पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) ने ली थी. एक्टर पुनीत राजकुमार शुक्रवार 29 अक्टूबर को हार्ट अटैक आने से दुनिया को अलविदा कह दिया, इसके बाद इन स्टूडेंट्स का भविष्य अधर मे दिखाई दे रहा था. लेकिन, अब साउथ एक्टर विशाल ने खुद आगे आकर इन स्टूडेंट्स को गोद लेने की बात कही है. हैदराबाद में कल हुए एक समारोह में बोलते हुए विशाल भावुक हो गए. उन्होंने पुनीत राजकुमार को याद करते हुए कहा कि वो न सिर्फ एक अच्छे अभिनेता थे बल्कि एक अच्छे मित्र भी थे. उनका इस दुनिया से जाना सिर्फ फिल्म जगत के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे समाज और उनसे जुड़े हर व्यक्ति के लिए क्षति है.’
दरअसल, विशाल ने अपनी आने वाली फिल्म ‘एनिमी’ ( Enemy) के प्रमोशन के दौरान कहा था. विशाल की नई फिल्म ‘एनिमी’ एक थ्रिलर फिल्म है. जिसके डायरेक्टर आनंद शंकर हैं. इस फिल्म मे विशाल और आर्य मुख्य रोल मे हैं. इसके अलावा ममता मोहनदास, प्रकाश राज और मृदालिनी रवि भी इसमें नज़र आएंगे. पुनीत राजकुमार अपने फिल्मी करियर के अलावा विभिन्न सामाजिक कार्यों के लिए भी याद किए जाएंगे. उन्होंने अपने पिता के सामाजिक कामों को आगे बढ़ाते हुए 45 फ्री स्कूल, 26 अनाथालयों, 19 गोशालें और 16 ओल्ड एज होम की स्थापना की थी. इसके अलावा पिछले साल उन्होंने 1800 स्टूडेंट्स की जिम्मेदारी भी ली थी. अब विशाल ने इस नेक काम को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है.
तमिल एक्टर विशाल ने ट्विटर पर भी अपना दुख व्यक्त करते हुए लिखा है, ‘मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि मेरे अच्छे दोस्त पुनीत राजकुमार अब नहीं रहे. उनकी आत्मा को शांति मिले. इस मुश्किल वक्त में मेरी संवेदना परिवार के साथ है. कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के लिए यह एक बड़ी क्षति है और मेरे लिए भी एक दोस्त होने की वजह से बड़ी क्षति है.’
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.