Shah Rukh Khan Birthday Celebrated by Burj Khalifa fans gathered outside Mannat ps- Socially Keeda

Published:Nov 30, 202303:35
0

मुंबईः शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर क्या सेलिब्रिटी और क्या फैन, हर कोई अपने फेवरेट स्टार को बधाईयां दे रहे हैं. सिर्फ देश में ही नहीं, दुबई (Dubai) की फेमस इमारत बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) में भी शाहरुख खान (Happy Birthday Shah Rukh Khan) का नाम जगमगाता नजर आया. यह पहली बार नहीं है जब बुर्ज खलीफा के जरिए दुबई में किंग खान को बर्थडे की बधाई दी गई हो. वहीं यह भी कहा जा रहा है कि जन्मदिन के मौके पर शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ से संबंधित भी बड़ी घोषणा कर सकते हैं.शाहरुख खान के बर्थडे के मौके पर एक बार फिर उनके घर के बाहर फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा है. अपने फेवरेट स्टार को बधाई देने और उनकी एक झलक पाने के लिए अभिनेता के फैंस मन्नत के बाहर फैंस की भारी-भरकम भीड़ देखने को मिल रही है, जिसे काबू करने के लिए पुलिस बल भी मौजूद है. अपने फैंस के प्यार को देखते हुए शाहरुख खान ने भी उनके लिए बिस्किट और पानी की बोटल्स भेजीं.
आर्यन खान ड्रग्स मामले में उनके साथ खड़े रहने वाले शाहरुख खान के प्रशंसक भी अपने पसंदीदा सुपरस्टार का जन्मदिन मनाने के लिए बड़ी संख्या में मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर ‘मन्नत’ के बाहर एकत्र हुए हैं. शाहरुख की तस्वीरों वाली टी-शर्ट पहने, शाहरुख के हिट गानों पर डांस करते हुए, सीटी बजाते हुए शाहरुख के फैन अपने पसंदीदा सुपरस्टार की एक झलक पाने का इंतजार कर रहे हैं.
सोशल मीडिया भी शाहरुख खान के लिए जन्मदिन की शुभकामनाओं से भरा हुआ है. ट्विटर पर उनका नाम ट्रेंड कर रहा है. किंग खान के फैंस ने #HappyBirthdaySRK, #HappyBirthdayShahRukhKhan, #KingKhan, और #srk56 जैसे हैशटैग के जरिए उन्हें शुभकामनाएं दीं, जो अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे हैं.लगभग चार दशक के करियर में, शाहरुख दुनिया के सबसे प्रभावशाली अभिनेताओं में से एक बन गए हैं. उन्होंने बाजीगर, डर और अंजाम जैसी फिल्मों में अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई और आज भी वह फैंस के दिलों पर राज करते हैं. इसके बाद 90s में दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, दिल तो पागल है, और कुछ कुछ होता है जैसी फिल्मों में रोमांटिक भूमिकाएं निभाकर उन्होंने फैंस को अपना दीवाना बना लिया.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.


To stay updated with the latest bollywood news, follow us on Instagram and Twitter and visit Socially Keeda, which is updated daily.

sociallykeeda profile photo
sociallykeeda

SociallyKeeda: Latest News and events across the globe, providing information on the topics including Sports, Entertainment, India and world news.