intercourse रोग पर इम्तियाज अली की वेब सीरीज ‘डॉ. अरोड़ा-गुप्त रोग विशेषज्ञ’ का trailer:-इम्तियाज अली फिल्मों के बाद अब ओटीटी की दुनिया में एंट्री कर चुके हैं। She जैसी वेब सीरीज के बाद वह अब एक नई वेब सीरीज लेकर आए हैं जो गुप्त रोग और सेक्स संबंधी समस्याओं पर आधारित है। इस वेब सीरीज का नाम ‘डॉ. अरोड़ा-गुप्त रोग विशेषज्ञ’ है।
गुप्त रोग की समस्या पर 3 साल पहले एक फिल्म आई थी ‘made in china’, जिसमें rajkumar rao और boman irani जैसे ऐक्टर्स थे। अब इसी समस्या पर इम्तियाज अली नई web series लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है ‘डॉ. अरोड़ा- गुप्त रोग विशेषज्ञ’।
Learn additionally:- The celebrity of online casinos defined
यह intercourse संबंधी परेशानियां पर आधारित हल्की-फुल्की कॉमिक सीरीज है, जिसे इम्तियाज अली ने बनाया है। डॉक्टर्स कहते हैं कि बीमारी कैसी भी हो, छुपानी नहीं चाहिए। आप लोगों ने जगह-जगह ऐसे इश्तेहार और स्लोगन लिखे मिल जाएंगे, जिनमें सेक्स संबंधी और गुप्त रोग के रामबाण इलाज की बात कही जाती है। लोग इन समस्याओं पर खुलकर बात करने में हिचकते हैं।
इन्हीं तमाम परेशानियों और हिचक को कॉमिक अंदाज में ‘डॉ. अरोड़ा-गुप्त रोग विशेषज्ञ’ में परोसा जाएगा। मेकर्स ने इस web series का trailer launch कर दिया है जो मजेदार है।
कुमुद मिश्रा बने हैं गुप्त रोग विशेषज्ञ
Dr. Arora-Gupt Rog Visheshagya में सेक्सोलॉजिस्ट और उसके पास आने वाले अलग-अलग मरीजों की जिंदगी से पर्दा उठाया जाएगा। इस वेब सीरीज में ऐक्टर Kumud Mishra सेक्सोलॉजिस्ट के रोल में हैं। ट्रेलर की शुरुआत कुमुद मिश्रा के क्लीनिक से होती है।
Learn additionally:- What are the highest 3 Casinos to Play Teen patti
वहां एक मरीज आता है,जब कुमुद मिश्रा उससे नाम पूछते हैं तो वह अपना असली नाम नहीं बताता। इस पर कुमुद मिश्रा उसे डांटते हैं और बोलते हैं कि वो जिस वजह से उनके पास आया है, मजाक नहीं है। इसलिए अपना सही नाम बताए। तब वो आदमी अपना सही नाम बताता है।
kumud mishra जब उस आदमी से पूछते हैं कि उसे अपनी गुप्त बीमारी के बारे में कब और कैसे पता चला तो वो तमंचा निकालकर कर kumud mishra के माथे पर रख देता है और धमकी देता है। कुल मिलाकर ‘डॉ. अरोड़ा- गुप्त रोग विशेषज्ञ’ में यह दिखाने की कोशिश की गई है कि एक sexologist यानी गुप्त रोग विशेषज्ञ के पास कैसे-कैसे मरीज आते हैं और उनसे उसे किस तरह डील करना पड़ता है।
22 july को होगी launch , शेखर सुमन से लेकर विद्या मालवडे तक आएंगे नजर
‘डॉ. अरोड़ा- गुप्त रोग विशेषज्ञ’ 22 जुलाई को सोनी लिव ऐप पर रिलीज की जाएगी। इसमें फिल्म ‘सौदागर’ वाले विवेक मुश्रान भी नजर आएंगे। विवेक मुश्रान कई टीवी शोज और वेब सीरीज का भी हिस्सा रह चुके हैं। विवेक मुश्रान के अलावा इसमें ‘चक दे इंडिया!’ फेम विद्या मालवडे, संदीपा धर और शेखर सुमन समेत कई और ऐक्टर्स बी नजर आएंगे। ‘डॉ. अरोड़ा-गुप्त रोग विशेषज्ञ’ को sajid ali और archit kumar ने डायरेक्ट किया है।
- High On line casino Web sites – Best Online On line casino Bonus & Promotions
- Why Do Folks Take pleasure in Taking part in at Online Casinos?
- How Does Buyer Retention in Online Casinos Work?
- Bonuses supplied by online casinos
- A variety of video games in trendy online casinos
- Selecting Ideas for Online On line casino To Play Online Blackjack
- Digital On line casino Agency Stopped From Promoting NFTs By US Regulators
इम्तियाज अली को ऐसे आया गुप्त रोग पर web series बनाने का आइडिया
एक स्टेटमेंट में इम्तियाज अली ने बताया कि उन्हें यह वेब सीरीज बनाने के आइडिया भारतीय रेलवे से आया। जब वह ट्रेन में कई बार जमशेदपुर से दिल्ली आए और गए तो ट्रेन के डिब्बों में उन्होंने लोकल सेक्स डॉक्टर्स के इश्तेहार लगे देखे। वहीं से उन्हें ऐसा आइडिया आया।
Learn additionally: Why West Indies girls will not be enjoying Commonwealth video games 2023?
Keep Tuned with Sociallykeeda.com for more Entertainment information.
Denial of accountability! SociallyKeeda.com is an automated aggregator across the world media. All of the content material can be found free on Web. We have now simply organized it in a single platform for academic function solely. In every content material, the hyperlink to the first supply is specified. All emblems belong to their rightful house owners, all supplies to their authors. In case you are the proprietor of the content material and don't want us to publish your supplies on our web site, please contact us by e-mail – hello@SociallyKeeda.com. The content material might be deleted inside 24 hours.???? Follow US On Google Information
Click on Right here???? Fb Web page
Click on Right here???? Telegram Channel
Click on Right here???? Twitter
Click on Right here???? Filmy Publish
Click on Right here???? Web site
Click on Right here