एक इंटरव्यू में फराह खान ने बताया कि ‘टिप टिप बरसा पानी’ का नया वर्जन देखने के बाद रवीना टंडन ने उन्हें कॉल किया था और गाने में कैटरीना के लुक्स की तारीफ की थी. फराह ने कहा कि रवीना ने गाना देखने के बाद उन्हें फोन किया और गाने की तारीफ की. साथ ही उन्होंने कैटरीना कैफ की भी तारीफ की.
दरअसल, ‘मोहरा’ फिल्म का ओरिजनल सॉन्ग रवीना टंडन और अक्षय कुमार पर फिल्माया गया था. जिसके लीरिक्स आनंद बक्शी ने लिखे थे और गाने को आवाज दी थी उदित नारायण और अल्का यागनिक ने. वहीं गाने के रिक्रिएशन में कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार की जोड़ी देखने को मिल रही है. गाने में, कैटरीना सिल्वर साड़ी में बारिश में डांस करते हुए खूबसूरत लग रही हैं.
अब इंडिया टुडे के साथ इंटरव्यू में फराह खान ने कहा- ‘रवीना टंडन पहली थीं, जिन्होंने गाना देखने के बाद मुझे कॉल किया और कहा कि गाना काफी शानदार है और कैटरीना भी इसमें बेहद अच्छी लग रही हैं. यहां तक की मनीष मल्होत्रा ने भी कहा था कि हमें ऑरिजनल सॉन्ग के साथ ही जाना चाहिए. मुझे भी लगा कि इस गाने के साथ और कुछ करने की जरूरत नहीं है.’
फैंस को गाना पसंद ना आने पर कैटरीना कहती हैं- ‘मैं ये कहना चाहती हूं कि इसे पसंद ना करने के लिए आपके पास क्या वजह है. आपको एक की कीमत पर दो मिल रहे हैं. आप जानेते हैं कि रेखा और चिन्नी प्रकाश, जिन्होंने ऑरिजनल गाना किया था, उनके बेटे इस गाने में रोहित शेट्टी को असिस्ट कर रहे थे. मुझे खुद गानें के रीमेक करना पसंद नहीं है.’
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Disclaimer: We at www.sociallykeeda.com request you to have a look at movement photos on our readers solely with cinemas and Amazon Prime Video, Netflix, Hotstar and any official digital streaming firms. Don’t use the pyreated website online to acquire or view online.
Stay Tuned with Sociallykeeda.com for more Entertainment information.