Rani chatterjee instagram post She flaunts Stretch Marks user said Jhakkas See here pics Raya- Socially Keeda

Published:Nov 30, 202303:42
0


Rani chatterjee flaunts Stretch Marks: भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी (Rani chatterjee) फिटनेस फ्रीक हैं. वो इंडस्ट्री की उन हीरोइनों में शुमार हैं, जो अपनी फिटनेस (Rani chatterjee Fitness) का बराबर ध्यान रखती हैं. कभी ऐसा था कि लोग उन्हें बढ़े वजन के चलते भला-बुरा कहते थे और आज आलम ये है कि लोग उनके फिगर को देख फिदा हो जाते हैं. ऐसे में अब एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. इसमें वो एक बार फिर से स्ट्रेच मार्क फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं. फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.एक्ट्रेस रानी चटर्जी इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटोज में वर्कआउट (Rani chatterjee Workout) कॉस्ट्यूम में नजर आ रही हैं. उनकी इस तस्वीर को शेयर किए हुए महज अभी 15-20 मिनट ही हुए हैं और इसे अभी तक एक हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. जिम आउटफिट में फोटो शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा, ‘मेकअप रूम कम वर्कआउट रूम. हेल्दी लाइफ स्टाइल. हर 30 मिनट वर्कआउट मोटिवेशन करें.’
इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि रानी चटर्जी मिरर सेल्फी लेते हुए नजर आ रही हैं. खुले बालों के साथ ही उनके चेहरे पर वर्कआउट का ग्लो साफतौर से देखा जा सकता है. फोटो में उनकी खूबसूरती को देख लोग खूब कमेंट्स कर रहे हैं. एक ने लिखा, ‘झक्कास.’ दूसरे ने लिखा, ‘माशाल्लाह बहुत खूब.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘वाह फिट गर्ल.’ बता दें कि रानी 33 साल की हैं, लेकिन उनकी फिटनेस के देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल है. वो फिटनेस के अलावा फिल्मों में अपने रोल के लिए भी जानी जाती हैं. वो इंडस्ट्री की एकमात्र हीरोइन हैं, जिन्होंने महिला प्रधान सिनेमा में काम किया है और एक्शन करते हुए भी नजर आई हैं. उन्हें प्यार से ‘लेडी सिंघम’ कहा जाता है.बहरहाल, अगर रानी चटर्जी के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो इन दिनों अपकमिंग फिल्म (Rani chatterjee Bhojpuri Film) ‘भाभी मां’ (Bhabhi maa) को लेकर चर्चा में हैं. इस मूवी से एक्ट्रेस का लुक जारी कर दिया गया है. इसमें उनका लुक देखकर आपको ‘बाहुबली’ (Bahubali) के शिवगामी के रोल की याद आ जाएगी. जानकारी के मुताबिक, एक्ट्रेस की ये महिला प्रधान फिल्म है. इसके अलावा वो वेब सीरीज जैसे कई प्रोजेक्ट्स का हिस्सा भी हैं.

Tags: Bhojpuri actress rani chatterjee, Bhojpuri Actresses, Rani Chatterjee


Disclaimer: We at www.sociallykeeda.com request you to have a look at movement footage on our readers solely with cinemas and Amazon Prime Video, Netflix, Hotstar and any official digital streaming corporations. Don’t use the pyreated site to acquire or view online.Join Telegram Stay Tuned with Sociallykeeda.com for more Entertainment information.

To stay updated with the latest bollywood news, follow us on Instagram and Twitter and visit Socially Keeda, which is updated daily.

sociallykeeda profile photo
sociallykeeda

SociallyKeeda: Latest News and events across the globe, providing information on the topics including Sports, Entertainment, India and world news.