Chhath Geet: 17 मिलियन के पार पहुंचा Pawan Singh का छठ गीत ‘धनिया हमार नया बाड़ी’.
Bhojpuri Chhath geet: भोजपुरी एक्टर (Bhojpuri Actor) पवन सिंह (Pawan Singh) और एक्ट्रेस नीलम गिरी (Neelam giri) के छठ गीत का म्यूजिक वीडियो (Music Video) ‘धनिया हमार नया बाड़ी’ (Dhaniya Hamar Naya Baadi Ho) यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. इस गाने को 17 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के छठ गीत ‘धनिया हमार नया बाड़ी’ (Dhaniya Hamar Naya Baadi Ho) का पुराने वीडियो वायरल हो रहा है. उनके इस गाने ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है. इस गाने में पवन सिंह ने अपना जादू चलाया है. वीडियो में उनके साथ एक्ट्रेस नीलम गिरी (Neelam giri) नजर आई थीं. इस भक्ति गीत को फैंस काफी पसंद किया है. छठ पर्व पर पवन का ये गाना घर-घर सुनाई दे रहा है. अब तक गाने को 17 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.भोजपुरी गाना (Bhojpuri gaana) ‘धनिया हमार नया बाड़ी’ के म्यूजिक वीडियो (Music video) को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. ये गाना रिलीज के साथ-साथ लोगों की जुबां पर चढ़ गया है. वैसे तो गाने को पिछले साल ही यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. गाना ‘धनिया हमार नया बाड़ी’ छठ गीत के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं, वही, इस छठ गीत (chhath geet) के बोल आजाद सिंह और श्याम देहाती ने लिखे हैं. वहीं, इसका संगीत छोटे बाबा ने तैयार किया है. इसके वीडियो डायरेक्टर रवि पंडित हैं. लोग अब गाने पर अपना प्यार बरसा रहे हैं और पवन सिंह की तारीफ कर रहे हैं.
[embed]https://www.youtube.com/watch?v=oqi4EdCAGIM[/embed]वीडियो सॉन्ग (Video Song) ‘धनिया हमार नया बाड़ी’ गाने को फैंस जमकर सुनकर रहे हैं. अब तक इस गाने को 17 मिलियन से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं. वहीं इस सॉन्ग को 2 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. छठ पर्व करीब है और लोग इसकी तैयारियों में जुट हुए हैं, ऐसे में यह गाना लोगों से और भी कनेक्ट कर रहा हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
To stay updated with the latest bollywood news, follow us on Instagram and Twitter and visit Socially Keeda, which is updated daily.