मौनी रॉय (Mouni Roy) ने पति सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) के साथ अपने हनीमून ट्रिप से कई फोटोज शेयर की थीं. अब एक्ट्रेस ने फैंस के लिए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे बर्फ से ढकी खूबसूरत वादियों की झलक दिखा रही हैं. एक्ट्रेस ने हनीमून के लिए धरती के स्वर्ग कश्मीर को चुना.
वीडियो में कश्मीर की खूबसूरत वादियां बर्फ से ढकी हुई नजर आ रही हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक्ट्रेस किस तरह की ठंड के बीच अपनी जिंदगी के खूबसूरत लम्हों का लुत्फ उठा रही हैं. एक्ट्रेस ने यह वीडियो करीब 3 घंटे पहले शेयर किया है, जिस पर डेढ़ लाख से ज्यादा लाइक्स आ गए हैं. एक्ट्रेस के फैंस हार्ट इमोजी शेयर कर प्यार जता रहे हैं. एक फैन लिखता है, ‘आप दोनों काफी खूबसूरत लग रहे हैं.’ दूसरा फैन लिखता है, ‘मुझे आपकी तरह बनना है.’
मौनी रॉय ने जीता फैंस का दिल
वीडियो में आप मौनी को पति सूरज के साथ बर्फ से ढके खूबसूरत नजारे का लुत्फ उठाते हुए देख सकते हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में सिचुएशन से मेल खाता म्यूजिक बज रहा है. एक्ट्रेस के फैंस के साथ-साथ सेलेब्स ने कमेंट कर कपल के लिए प्यार जताया है. मौनी ने वीडियो में लोकेशन की खूबसूरत झलक दिखाई है.
वीडियो में दिखा कश्मीर की वादियों का खूबसूरत नजारा
वीडियो में बर्फ से ढकी खूबसूरत वादियां नजर आ रही हैं जो किसी का भी मन मोह सकती हैं. कपल ने ठंड से बचने के लिए मोटे कपड़ों के साथ काला चश्मा पहना हुआ है. बता दें कि मौनी रॉय ने 27 जनवरी को गोवा में अपने ब्वॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ सात फेरे लिए थे.
मौनी हनीमून ट्रिप से कर रही हैं लगातार पोस्ट
दिलचस्प बात यह है कि मौनी रॉय ने दो बार शादी की थी. पहले, उन्होंने साउथ इंडिया के कल्चर के हिसाब से शादी की थी, फिर उस दिन शाम को बंगाली रीति-रिवाजों के अनुसार 7 फेरे लिए थे. एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर अपने हनीमून ट्रिप से लगातार कुछ-न-कुछ पोस्ट कर रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Best honeymoon locations, Mouni Roy
Disclaimer: We at www.sociallykeeda.com request you to have a look at movement footage on our readers solely with cinemas and Amazon Prime Video, Netflix, Hotstar and any official digital streaming firms. Don’t use the pyreated web page to acquire or view online.Join Telegram