ये रही जबरदस्त Love Shayari ऐसी लव शायरी आपको और कहीं नहीं मिलेगी। पढ़कर देखो पता चल जाएगा। ये Love Shayari Full HD Photo के साथ ख़ास आपके लिए तैयार की गई है।
मेरे प्यारे मित्रों और उनकी प्यारी-प्यारी सहेलियों, भाइयो और हमारी प्यारी-प्यारी भाभियों, तो आपके लिए पेश है दुनियां की सबसे अच्छी और बेहतरीन Love Shayari in Hindi.
पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है,
वो पास हो न हो, दिल पर राज हमेशां उसी का रहता है!
हम चाह कर भी तुमसे ज्यादा देर तक नाराज नही रह सकते,
क्योंकि तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान में मेरी जान बसती है।
Love Shayari In Hindi For Girlfriend And Boyfriend
बहुत ही खूबसूरत है तेरे अहसास की खुशबू,
जितना भी सोचते है, उतना ही महक जाते है!- Advertisement-
कर दे नज़रे करम मुझ पर, मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ।
दीवाना हूँ तेरा ऐसा, कि दीवानगी की हद को पर कर दूँ।
यूँ तो पीने से कर चुके है तौबा,
पर,
तेरे होठों का रंग देखा, और नीयत बदल गई…- Advertisement-
वो जिसे जीने की वजह कहते हैं ना,
मेरे लिए वही हो तुम।
एक तुम और साथ तुम्हारे मोहब्बत,
बस इतना ही काफी है जिंदगी जीने के लिए!
कोई नहीं था, कोई नहीं होगा,
तुमसे ज्यादा मेरे दिल के करीब।
हर सोच में बस एक ख्याल, तेरा आता है!
लब जरा से हिलते नहीं की, नाम तेरा आता है!
शुरू करते हैं फिर से मोहब्बत तुम चले आओ…
थोड़ा हम बदल जाते हैं… थोड़ा तुम बदल जाओ!- Advertisement-
अब कोई ख्वाब नया दिल में उतरता ही नहीं,
बहुत ही सख्त पहरा है तुम्हारी चाहत का!!
तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से
ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से।
सुना है तुम ले लेते हो हर बात का बदला,
आजमाएंगे कभी तुम्हारे लबों को चूम कर!!
दुनिया मे मोहब्बत आज भी बरकरार है..
क्योंकि एकतरफा प्यार अब भी वफादार है।
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा…
ज़िन्दगीं में किसी का साथ काफ़ी है, हाथों में किसी का हाथ काफ़ी है,
दूर हो या पास फ़र्क नहीं पड़ता, प्यार का तो बस एहसास काफ़ी है।
हम वक्त रोक लेंगे तुम्हारे लिए !!
तुम बेवक्त मिलना तो शुरू करो !!
कैसे बयान करें सादगी अपने महबूब की,
पर्दा हमीं से था मगर नजर भी हमीं पे थी।
बावरा सा मन खींचा जाये तेरी और,
जैसे
मैं एक पतंग और तू मेरी डोर…
पलको से आँखो की हिफाजत होती है, धडकन दिल की अमानत होती है।
ये रिश्ता भी बडा प्यारा होता है, कभी चाहत तो कभी शिकायत होती है।
इश्क की गहराइयों में खूबसूरत क्या है?
मैं हूँ, तुम हो, और कुछ की जरूरत क्या है!
बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है,
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है।
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ,
तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है।
हम भी मौजूद थे, तकदीर के दरवाजे पे!
लोग दौलत पर गिरे, हमने तुझे मांग लिया!
आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी, साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी।
पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा, जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी।
मेने देखा तो नहीं महसूस किया है, तुझको!
में तेरी आवाज से तेरी, तस्वीर बना सकता हूँ!
जो ना मिला था अब तक, जिंदगी को गवा कर,
वो सब मैने पा लिया, एक तुझ को पा कर!
न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर,
तेरे सामने आने से ज्यादा, तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है!
इजहार-ए-मोहब्बत पे, अजब हाल है उनका!
आँखें तो रजामंद है, लब सोच रहे हैं!
मैं तुम में घुल जाऊं, तुम मुझमें समा जाना!
मैं रंग बनूं सूखा, तुम पानी सा भीगा जाना!
एक लाइन में क्या तेरी तारीफ लिखूँ,
पानी भी जो देखे तुझे तो, प्यासा हो जाए!
उलझा रही है मुझको, यही कश्मकश आजकल!
तू आ बसी है मुझमें, या मैं तुझमें कहीं खो गया हूँ!
बदनाम करते है लोग मुझे, जिसके नाम से!
कसम खुदा की, जी भर के कभी उसको देखा भी नहीं!
अच्छा लगता है जब मेरे बिना कुछ कहे, बस मुझे देख कर,
तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है!
क्या लिखूं तेरे बारे में मेरी मोहब्बत…
कलम भी शरमा जाती है तेरी तारीफ़ में…
गर्मी की पहली-पहली बारिश सी तुम…
रूह ख़ुश हो जाती है, तुम्हारे आने से…
हुई जो तेरे होठों की तलब,
हमने खिलता हुआ गुलाब चूम लिया !!
ना जाने क्यों, तुझे देखने के बाद भी,
तुझे देखने की चाहत रहती है!
मुझ में बेपनाह मुहब्बत के सिवा और कुछ भी नहीं,
तुम अगर चाहो तो मेरी सांसों की तलाशी ले लो!
वो पिला कर जाम लबों से अपनी मोहब्बत का,
अब कहते है, नशे की आदत अच्छी नहीं होती!
होती अगर मोहब्बत बादल के, साये की तरह!
तो मैं तेरे शहर में कभी, धूप ना आने देता!
नहीं बस्ती किसी और की सूरत अब इन आँखों में,
काश की हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता!
सुनो, कभी तुम नाराज हूए तो हम झुक जाएंगे,
और कभी हम नाराज हों तो आप गले लगा लेना।
मेरा हर लम्हा चुराया आपने, आँखों को एक ख्वाब दिखाया आपने!
हमें जिंदगी दी किसी और ने, पर प्यार से जीना सिखाया आपने!
हमें कहां मालूम था की इश्क होता क्या है..!
बस एक तुम मिले और जिंदगी मुहब्बत बन गई!
जो मोहब्बत तुम्हारे दिल में है, उसे जुबान पर लाओ, और बयां कर दो!
आज बस तुम कहो, और कहते ही जाओ, हम बस सुनें, ऐसे बेजुबां कर दो!
मेरी आँखों में झाँकने से पहले, जरा सोच लीजिये ए हुजूर!
जो हमने पलकें झुका ली तो कयामत होगी,
और हमने नजरें मिला ली तो मुहब्बत होगी!
तुम्हारे साथ खामोश भी रहूं तो बातें पूरी हो जाती है…
तुम में, तुम से, तुम पर ही, मेरी दुनिया पूरी हो जाती है!
फिजा में महकती शाम हो तुम, प्यार का छलकता जाम हो तुम!
सीने में छुपाये फिरते है, मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम!
एक हसरत थी की कभी, वो भी हमे मनाये,
पर ये कम्बख्त दिल कभी, उनसे रूठा ही नहीं!
अगर मैं जानता हूँ कि प्यार क्या है?
तो इसकी वजह सिर्फ तुम हो!
उनके होठों को देखा तब एक बात उठी जहन में,
वो लफ्ज़ कितने नशीले होंगे जो इनसे हो कर गुजरते है!
तूने छुआ मेरी रूह को, कुछ इस तरह…
कि सदियों तक वो तेरी, गुलाम बन गई…
नशा था उनके प्यार का, जिस में हम खो गए!
उन्हें भी नहीं पता चला, के कब हम उनके हो गए!
हमने हाथ फैला कर इश्क मांगा था,
सनम ने हाथ चूमकर जान निकाल दी..
ऐसे जुल्फों को ना सँवारा करो तुम
खामखां बिखर हम जाते है…
होठों पे हंसी आती है, निगाहें झुक जाती है!
जब आप सामने आते हो, प्यास लबों की बुझ जाती है!
मेरे जीने के लिए तेरा अरमान ही काफी है,
दिल की कलम से लिखी ये दास्तान ही काफी है!
तीर-तलवार की क्या जरूरत है तुझे ऐ हसीन,
कत्ल करने के लिए तेरी मुस्कान ही काफी है!
सफर वहीं तक है, जहाँ तक तुम हो, नजर वहीं तक है, जहाँ तक तुम हो!
हजारों फूल देखे है इस गुलसन में मगर, खुशबु वहीं तक है जहां तक तुम हो!
तेरे मुस्कुराने का असर सेहत पे होता है,
लोग पूछ लेते है दवा का नाम क्या है!
हर शख्स को दिवाना बना देता है इश्क, जन्नत की सैर करा देता है इश्क!
दिल के मरीज हो तो कर लो मोहब्बत, हर दिल को धड़कना सीखा देता है इश्क!
कुछ तो अलग है शख्सियत उसकी !!
वरना इतनी भीड़ में एक वही अपना सा क्यों लगा??
Final Words: यहाँ अपने प्यार को अपना अहसास करवाने के लिए कुछ Romantic Shayari दी गई है। आप ये शायरी अपने प्यार के पास भेजिए ताकि वो आपको अपने दिल की धड़कनों में महसूस कर सके।
इसके अलावा टूटे दिल की दवा बनकर हमारी ये Sad Shayariआपके दर्द पर मरहम लगाने में सहायक हो सकती है, अगर आपने अपने प्यार में धोखा खाया है या आपका प्यार आपको छोड़कर चला गया है तो ये शायरी पढ़कर आपके दिल को थोड़ी राहत मिल सकती है।
इन सबके अलावा हमारे पास दोस्ती शायरी का जबरदस्त कलेक्शन मौजूद है। आप अगर तन्हा या अकेले है और अपने दोस्तों को याद कर रहे है, तो ये Dosti Shayari आपको अपने दोस्तों के साथ बिताये कुछ मस्ती भरे पलों की याद ताजा करवा देगी।
Source link