हुआ यूं कि एक इंस्टाग्राम अकाउंट ने विक्रांत मेसी और शीतल ठाकुर की एक कोलाज तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा- ‘बधाई हो विक्रांत मेसी, आशा है कि कोई तुम्हारी पत्नी की तुलना राधे मां से नहीं करेगा.’ इस पोस्ट पर कंगना रनौत ने भी कमेंट करते हुए लिखा है- हम्म विक्रांत मेसी जी..हिमाचली लड़की से शादी करना अच्छा कर्मा है.. दोनों को शादी की ढेर सारी बधाईयां.’ कंगना रनौत का यह कमेंट लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है.आपको बता दें कि पिछले साल यामी गौतम ने आदित्य धर से शादी के बाद इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की थी. इसमें रेड साड़ी में यामी गौतम बेहद खूबसूरत लग रही थीं. लेकिन, इन तस्वीरों पर यामी गौतम के फ्रेंड और एक्टर विक्रांत मेसी ने कमेंट करते हुए लिख था- प्योर और धर्मनिष्ठ राधे मां की तरह. वहीं, कंगना रनौत को विक्रांत मेसी का यह कमेंट पसंद नहीं आया था. उन्होंने विक्रांत मेसी के कमेंट पर पलटवार किया था- कहां से निकला ये क्रॉकरोच, लाओ मेरी चप्पल.
कंगना रनौत ने विक्रांत मेसी के यामी की तस्वीर पर कमेंट के लिए फटकार लगाई थी. (फाइल फोटो)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Kangana Ranaut, Vikrant Massey
Disclaimer: We at www.sociallykeeda.com request you to have a look at movement photos on our readers solely with cinemas and Amazon Prime Video, Netflix, Hotstar and any official digital streaming firms. Don’t use the pyreated web page to acquire or view online.Join Telegram Stay Tuned with Sociallykeeda.com for more Entertainment information.