Best Desh Bhakti Pics With Short Status for Whatsapp
कुछ पन्ने इतिहास के
मेरे मुल्क के सीने में शमशीर हो गएँ,
जो लड़े, जो मरे वो शहीद हो गएँ,
जो डरे, जो झुके वो वजीर हो गएँ.
See Also: 26 January Republic Day
जो अब तक ना खौला वो खून नही पानी हैं,
जो देश के काम ना आये वो बेकार जवानी हैं.
See Also: Republic Day Wishes Cards
जिसके दिल में , प्यार नहीं, आजादी का ,
हक़दार नहीं. मेरा वतन , गुलज़ार है ,
यहाँ ख़ारों से , इक़रार नही.
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है कि हम भारतीय हैं
– जय भारत, वन्दे मातरम
लड़ें वो बीर जवानों की तरह,
ठंडा खून फ़ौलाद हुआ,
मरते-मरते भी की मार गिराए,
तभी तो देश आज़ाद हुआ.
दिलों की नफरत को निकालो
वतन के इन दुश्मनों को मारो
ये देश है खतरे में ए -मेरे -हमवतन
भारत माँ के सम्मान को बचा लो
चढ गये जो हंसकर सूली,
खाई जिन्होने सीने पर गोली,
हम उनको प्रणाम करते हैं. जो मिट गये देश पर,
हम उनको सलाम करते हैं.
शम्मा-ए-वतन की लौ पर जब कुर्बान पतंगा हो,
होठों पर गंगा हो और हाथों में तिरंगा हो.
चिंगारी आजादी की सुलगी मेरे जश्न में हैं,
इन्कलाब की ज्वालाएं लिपटी मेरे बदन में हैं,
मौत जहाँ जन्नत हो ये बात मेरे वतन में हैं,
कुर्बानी का जज्बा जिन्दा मेरे कफन में हैं.
दिल से मर कर भी ना निकलेगी वतन की उल्फ़त,
मेरे मिट्टी से भी खुशबू-ए-वतन आएगी.
अनेकता में एकता ही इस देश की शान है,
इसीलिए मेरा भारत महान है
है नमन उनको कि जो यशकाय को अमरत्व देकर,
इस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गये हैं,
है नमन उनको जिनके सामने बौना हिमालय,
जो धरा पर गिर पड़े पर आसमानी हो गये हैं.
जश्न आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को,
फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को।
हक मिलता नही लिया जाता है ,
आज़ादी मिलती नही छिनी जाती है ,
नमन उन देश प्रेमियों को जो देश की
आज़ादी की जंग के लिये जाने जाते है .
किसी को लगता हैं हिन्दू ख़तरे में हैं,
किसी को लगता मुसलमान ख़तरे में हैं,
धर्म का चश्मा उतार कर देखो यारों,
पता चलेगा हमारा हिंदुस्तान ख़तरे में हैं.
लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है,
उछल रहा है जमाने में नाम-ऐ-आजादी!
शहीदों को नमन… जय हिंद जय भारत!
Desh Bhakti Lines Shayari In Hindi
फरिस्ते सिर्फ आसमान में नहीं रहते हैं!!!
जमीन ए हिंद पर उन्हें जवान कहते हैं!!!
Vande Mataram Indian Patriotic Image
भारत का जो करना नमन छोड़ दे,
कह दो वह मेरा वतन छोड़ दे, मजहब प्यारा है,
जिसे देश नहीं, वो इसकी मिट्टी में होना दफन छोड़ दे…!!!
वंदे मातरम