वतन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं,
मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं..
See Also: Republic Day Wishes Cards
Heart Touching Patriotic Sms For Soldier
Kabhi Thand Mein Thitur Kar Dekh Lena,
Kabhi Tapti Dhup Mein Jal Ke Dekh Lena,
Kaise Hote Hai Hifajat Mulk Ki,
Kabhi Sarhad Par Chal Ke Dekh Lena.
See Also: Gantantra Diwas Ki Hardik Shubh Kamnaye
“यदि अपना शौर्य सिद्ध करने से पूर्व मेरी मृत्यु आ जाए तो
ये मेरी कसम है कि मैं मृत्यु को ही मार डालूँगा।”
बॅाडर पे क्या खुब कहा हमारे
एक जवान ने पाकिस्तानी जवान को..
खुशनसीब हो तुम जो शेरों का शिकार करते हो।
हमे तो रोज कुते मारने पडते है।
जिस ज़िंदगी को तुने “फ़िक्र” में जिया,
उस ज़िंदगी को उसने “फक्र” से जिया
अंतर बस इतना था की …..
तू जिया “वेतन” के लिए और
वो जिया “वतन” के लिए ।।
Indian_Army_Jai_Hind
हौसला #बारूद रखते हैं
#वतन के कदमो मे #जान मौजूद रखते हैं….
#हस्ती तक मिटा दे #दुशमन की
हम #फौजी है फौलादी #जिगर रखते हैं।
#जयहिंद ???????????? #Indian_Army ????
जिनमे अकेले चलने के हौसले होते हैं ।
एक दिन उन्ही के पीछे काफिले होते हैं ।।
#सेना_है_तो_हम_हैं!
#Respect Indian Army
अगर अधर्मी सिर्फ़ समझाने से समझ जाते,
तो बाँसुरी बजाने वाला कभी महाभारत नहीं होने देता !!
आतंकवादियों को माफ करना ईश्वर का काम है,
लेकिन उनकी ईश्वर से मुलाकात करवाना हमारा काम है।”
आज़ादी की कभी शाम ना होने देंगे ,
शहीदों की कुर्बानी बदनामी ना होने देंगे ,
बच्ची है जो एक बूंद भी लहू की तब तक भारत माँ का आँचल नीलाम ना होने देंगे !
वतन हमारा मिसाल है मोहब्बत की ,
तोड़ता है दीवार नफरत की ,
मेरी खुश नसीबी है मिली जिंदगी इस चमन में ,
भुला ना सके कोई इसकी खुशबू सातों जन्मों में .
जो आपके लिए जीवनभर का असाधारण रोमांच है,
वो हमारी रोजमर्रा की जिंदगी है।”
मैं तिरंगा फहराकर वापस आऊंगा या
फिर तिरंगे में लिपटकर आऊंगा,
लेकिन मैं वापस अवश्य आऊंगा।”
करता है तू छिपकर का हमला
ये तो कायरता की निशानी है
क्या भारत इसका जबाब न देगा
ये समझना तेरी अब नादानी है
अब तक जिसका खून न खौला,
वो खून नहीं वो पानी है जो देश के काम ना आये ,
वो बेकार जवानी है बोलो भारत माता की जय
सारे जहाँ से अच्छा , हिन्दुस्तान हमारा .
हम बुलबुले है इसकी , ये गुलिस्ताँ हमारा.
वतन हमारा ऐसा कोई छोड़ ना पाये ,
रिश्ता हमारा कोई तोड़ ना पाये ,
दिल एक है हमारा और एक जान है ,
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है .
चलो फिर से खुद को जगाते हैं ,
अनुशासन का डंडा फिर से घुमाते हैं ,
सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से ,
ऐसे शहीदों को हम सब सिर झुकाते हैं .
दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है .
सिर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं .
चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के DIL में थी वो ज्वाला याद करले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुची थी किनारे पे,
देशभक्तों के KHOO
To stay updated with the latest bollywood news, follow us on Instagram and Twitter and visit Socially Keeda, which is updated daily.