Life, or zindagi, as we call it in Hindi, is a beautiful yet complex journey filled with moments of joy, sorrow, love, and introspection. Hindi literature and poetry have long been a treasure trove of wisdom, offering profound insights into the human experience. Whether it’s a heartfelt shayari, a thought-provoking quote, or a relatable status, these words have the power to inspire, heal, and connect us on a deeper level. In this article, we’ll explore the best 85 Hindi life quotes, statuses, and Zindagi Shayari images, delving into their meanings, origins, and why they resonate so deeply with people.
“जिसने कभी विपत्तियों का सामना नही किया उसे कभी अपनी ताकतों के बारे में पता नही होता।”
“सपने ऐसे देखो जैसे आप हमेशा जीवीत रहोंगे, और ऐसे जिओ जैसे आप आज ही मरने वाले हो।”
“आज आप वहा हो जहा आप अपने विचारो को ले जा सकते हो, कल आप वहा होंगे जहा आपके विचार आपको ले जायेंगे।”
Best Zindagi Shayari Images
शब्द तो यदा-कदा चुभते ही रहते हैं सबके !
जब मौन चुभ जाए किसी का, तो सम्भल जाना चाहिए !
????
अगर “पंछी” किसी और के
दाने के आदी हो जाए,तो उन्हें “आज़ाद” कर देना
चाहिए..!!????
किसी के प्रति मन में क्रोध लिये रहने की अपेक्षा उसे तुरंत प्रकट कर देना अधिक अच्छा है ! जैसे क्षण भर में जल जाना देर तक सुलगने से अधिक अच्छा है !
घर को आबाद” या “बर्बाद”
करने के लिए….
घर का एक “सदस्य” ही
काफ़ी होता हैं..!!☝️
मौक़ा सबको मिलता हैं,
वक़्त सबका आता हैं,
कोई चाल ♟चल जाता हैं,
कोई बर्दाश्त कर जाता हैं..!!????
इस कदर जीना है मुझे की,
आने वाले कल की फिक्र ना हो,बीत गया जो कल में,
उसका फिर कभी जिक्र ना हो….✨????
इस कदर हमदर्दी वो ज़माने को दिखाते रहे,
वो दिल में ज़ख्म दे के अक्सर मरहम भी लगाते रहे…!!!!
गुज़रना है तो दिल के अंदर से गुजरो
मोहब्ब्त के शहर में बाईपास नहीं होते
खुदा आ रहा हूँ मैं भी तेरे पास,
क्योंकि जो थे मेरे साथ ,
तूने छुड़ा दिया है उनका मुझसे साथ |||
????????????✍????????????????
“कुछ तो चाहत होगी इन बारिशों की बूंदों की भी
वरना कौन गिरता है इस जमीन पर
आसमान तक पहुंचने के बाद…”????????????????
“कुछ तो चाहत होगी इन बारिशों की बूंदों की भी
वरना कौन गिरता है इस जमीन पर
आसमान तक पहुंचने के बाद…”????????????????
बोलना तो सब जानते है, मगर कब और क्या बोलना है, यह बहुत ही कम लोग जानते हैं।
गम ना कर ज़िंदगी बहुत बड़ी है,
चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी है,
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख,
तक़दीर खुद तुझसे मिलने बाहर खड़ी है….
Two Line Shayari In Hindi On Life