Best 100 Hindi Motivational ideas, Quotes, Status Images
Motivational Quotes In Hindi Font
Report Image
Kuch baate jin par aapka vas nahi hai, unhe waqt sambhal lega,
Aap unki chinta me pakadkar waqt zaya na kare
Report Image
Kuch karne ki iccha baale insaan ke liye iss duniya me kuch bhi
asambhav nahi hai
Report Image
Dosto zindagi ke saare tazurbe kitaabo me nahi milte, rubaru
hona padta hai zamaane se inhe paane ke liye
Report Image
Agar aaj tere sath koi nahi hai toh gham mat kar, Duniya me
khud se bada koi humsafar nahi hota
Report Image
Jeevan me thodi muskile aati hai lekin bahut kuch sikha jaati hai
Report Image
Jikar ussi ki hoti hai jiski fikar hoti hai
Report Image
Isse koi fark nahi padta ki aap kitni dheere dheere chalte hai,
Jab tak aap rukte nahi
Report Image
Bahar ki chunautiyo se nahi, Hum apni anadr ki kamjoriyon se haarte hai
Report Image
Safalta tab milti hai jab aapke sapne aapke bahano se bade ho jaate hai
Report Image
Jitna kathin sangharsh hoga, jeet utni hello shandar hogi
Report Image
अपने मिशन में कामयाब होने के लिए आपको, अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा !!
कठोर परिश्रम कभी भी विफल नहीं होता है !!
उम्मीद और विश्वास का छोटा सा बीज, खुशियों के विशाल फलों से बेहतर और शक्तिशाली है।
यदि मनुष्य कुछ सीखना चाहे, तो उसकी प्रत्येक भूल कुछ न कुछ सीखा देती है।
एक सफल व्यक्ति बनने की कोशिश मत करो, बल्कि मूल्यों पर चलने वाले व्यक्ति बनो ।
यदि सफल होना चाहते हो, तो पहले अपने ‘अभिमान’ को नाश कर डालो ।
किस्मत से लड़ने में मजा आ रहा है दोस्तों ! ये मुझे जीतने नहीं दे रही, और हार मैं मान नहीं रहा !
अवसर की प्रतीक्षा में मत बैठो । आज का अवसर ही सर्वोत्तम है ।
लोगों के साथ सलूक करते वक्त याद रखिये कि आप तर्कशील प्राणियों के साथ नहीं, बल्कि भावनात्मक प्राणियों के साथ काम कर रहे हैं ।
मूर्खों से तारीफ़ सुनने से बुद्धिमान की डांट सुनना ज्यादा बेहतर है।
स्वयं के प्रति संतोष दूसरे के प्रति दया, इन्हीं दो पंखों से जीवन के आकाश को छु सकते हैं हम..||
डाली पर बैठे हुए परिंदे को पता है कि डाली कमज़ोर है फिर भी वो उस डाली पर है क्यो? क़्योकी उसको डाली से ज़यादा अपने पंख पर भरोसा है !!
मंजिल मेरे कदमों से अभी दूर बहुत है… मगर तसल्ली ये है कि कदम मेरे साथ हैं…!!!
सफलता खुशी की चाबी नहीं है। खुशी सफलता की चाबी है। आप जो कर रहे हैं उससे अगर आप प्यार करते हैं, तो आप जरूर सफल होंगे..।।
जीवन मैं एक बार जो फैसला कर लो तो फिर पीछे मुड़कर मत देखना क्योंकि पलट कर देखने वाले इतिहास नहीं बनाते।
ज्यादातर लोग उतने ही खुश रहते हैं जितना वो अपने दिमाग में तय कर लेते हैं !!
लगभग सभी लोग गरीबी से जूझ सकते हैं, लेकिन अगर आप किसी के चरित्र का परिक्षण करना चाहते हैं तो उसे शक्ति दीजिये।
अगर कोई भी काम कोई व्यक्ति अच्छे से कर सकता है, तो मैं कहूँगा उसे करने दीजिये। उसे एक मौका दीजिये।
मैं अपने दुश्मनों सेदोस्ती करके अपने दुश्मनों को खत्म नहीं कर रहा हूँ ?
दुनिया में किसी भी व्यक्ति के पास सफल झूठ बोलने वाला होने के लिए स्मरण शक्ति नहीं है।
कुछ करने की इच्छा वाले व्यक्ति के लिए इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है।
नौजवान व्यक्ति को आगे बढ़ने के लिए उसे हर संभव तरीके से अपना विकास करना चाहिए, ऐसा कभी नहीं शक करना चाहिए की कोई उसके रस्ते में रुकावट हो सकता है.
अगर पहले हम ये जन लें की हम कहाँ पर हैं और हम किस दिशा में जा रहे हैं, तो हमें क्या और कैसे करना चाहिए इसका बेहतर निर्णय कर सकते हैं।
जैसा की हमारी परिस्थितिया नयी हैं, हमें विचार करना चाहिए और तरीके से कम करना चाहिए।
एक रचनाशील व्यक्ति कुछ पाने की इच्छा से प्रेरित होता है ना कि औरों को हारने की.
ऐसे कार्य करें जिससे की आपको लगे कि आपके काम से अंतर आ रहा है. और अंतर आता भी है.
अभी से वो होना शुरू कीजिये जो आप भविष्य में होंगे.
(*100*)या तो आप दिन को चलते हैं या दिन आपको.
समस्याओं की अपेक्षा कीजिये और उन्हें नास्ते मैं खाइए.
डर बिना उम्मीद के नहीं हो सकता और उम्मीद बिना डर के.
Anmol Vachan In Hindi
Report Image
आप कभी नहीं जानते, कि आपके क्या प्रेरित कर दे.
आप अपनी साख इस बात से नहीं बना सकते कि आप क्या करने जा रहे हैं.
जीतो ऐसे , जैसे कि तुम्हे इसकी आदत हो, हारो ऐसे जैसे कि आनंद उठाने के लिए एक बदलाव किया हो.
चीजें खुद नहीं होतीं , उन्हें करना पड़ता है !!
जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी !!
इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे !!
किसी वृक्ष को काटने के लिए आप मुझे छ: घंटे दीजिये और मैं पहले चार घंटे कुल्हाड़ी की धार तेज करने में लगाऊंगा .
साधारण दिखने वाले लोग ही दुनिया के सबसे अच्छे लोग होते हैं : यही वजह है कि भगवान ऐसे बहुत से लोगों का निर्माण करते हैं.
To stay updated with the latest bollywood news, follow us on Instagram and Twitter and visit Socially Keeda, which is updated daily.