Benefits Of Touching Feet Of Elders In Hindi
Report Image
जब आप किसी का चरण छूकर प्रणाम करते है तो आप उस व्यक्ति को सम्मान देते है. फिर वह व्यक्ति आपको उसके बदले में आशीर्वाद के रूप में सम्मान देता है. वह कहता है “खुश रहो या “ईश्वर आपकी मनोकामना पूर्ण करे“. इसका अर्थ यह हुआ कि आप दोनों के बीच में सकारात्मक ऊर्जा का आदान-प्रदान हुआ. इसका प्रत्यक्ष रूप से कोई प्रभाव नहीं दिखता है लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से इसका लाभ मिलता है
Report Image
भारतीय शास्त्रों में कहा गया है कि प्रतिदिन माँ-बाप और गुरू के पैर छू कर आशीर्वाद लेने से आयु, विद्या, यश और बल में वृद्धि होती है
Report Image
चरण छूकर प्रणाम करने से जीवन में विनम्रता आती है. हृदय से अहंकार की भावना का नाश हो जाता है
Benefits Of Touching Feet Of Elders In Hindi
Report Image
जो आप अपने जीवन में करते है वही आपके बच्चे वही सीखते है. अगर आप अपने पिता के चरण छू कर आशीर्वाद लेंगे तो जब आपका बेटा बड़ा होगा तो वह आपके चरण छू कर आपसे आशीर्वाद लेगा। मेरी समझ से यह एक अच्छा संस्कार है जो हर भारतीय युवा में होना चाहिए। पुत्र के हृदय में पिता के प्रति सम्मान की भावना होना अच्छी बात है
For Daily Updates Follow Us On Facebook
Report Image
जिस प्रकार आप “हेलो और “गुड मॉर्निंग बोलकर अपने बात की शुरूआत करते है. ठीक उसी प्रकार भारतीय संस्कृति में में “चरण छूकर या प्रणाम करके बात या मुलाक़ात की शुरूआत करते है. चरण छूकर प्रणाम करना एक मौन संवाद है, जो बहुत कम बोलकर बहुत कुछ कह देता है
Report Image
चरण छू कर प्रणाम करने में हर व्यक्ति को झुकना पड़ता है. इस झुकाव में एक प्रकार का व्यायाम भी है. इसमें आपके शरीर का रक्त प्रवाह आपके सिर की तरफ होता है. यह स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है
Stay Tuned with Sociallykeeda.com for more Entertainment news.