Attitude Status For Boys ऐसे Status आपने पहले कभी नहीं देखें होंगे। लड़कों की लाइफ में Attitude ना हो तो लाइफ किसी सूखे रेगिस्तान जैसी लगती है, बिना Attitude वाले इंसान को कोई भाव नहीं देता।
Attitude Status For Boys
जलने लगा है जमाना सारा,
क्योंकि चलने लगा है नाम हमारा।
बहुत खुश रहता हूँ आजकल मै,
क्युँकि अब उम्मीद खुद से रखता हूँ, औरों से नहीं।
खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते है,
पर दहशत हमेशा शेर की रहती है।
जितना बदल सकते थे, बदल लिया खुद को,
अब जिसको शिकायत है, वो अपना रास्ता बदले।
रूठे हुए को मनाना,
और गैरो को हसाना हमे पसंद नहीं।
धोखे वाले Status भी तैयार है,
बस कोई धोखा देने वाली चाहिए।
हम खराब लोगों मे एक खूबी है,
हम मुसीबत में काम आते है।
जो लड़कियां मुझे Bad Boy कहती है,
शायद उन्हें ये नहीं पता की,
शाहजादे कभी सुधरे हुए नहीं होते।
बहुत खुश रहता हूँ आज कल मै,
क्युँकि अब उम्मीद खुद से रखता हूँ,
औरों से नहीं।
अपने Attitude का ऐसा अंदाज रखो,
जो तुम्हे ना समझे उसे नज़र-अंदाज़ रखो।
हमारा नाम इतना भी कमजोर नहीं है कि,
दो चार दुश्मनों की आवाज़ से बदनाम हो जाए।
अगर हमसे मिलना हो तो ज़्यादा गहरे पानी मे आना,
बेशकीमती ख़ज़ाने कभी किनारे पर नहीं मिला करते।
हम खराब लोगों में एक खूबी है,
हम मुसीबत में काम आते है।
मुझे क्या डराएगा मौत का मंजर,
हमने तो जन्म ही कातिलों की बस्ती में लिया है।
भीड इकट्ठी करके तो किसी को भी हराना आसान है,
लेकिन मजा तब है, जब आपका नाम सुनते ही भीड में भगदड मच जाये।
अंजाम चाहे जो भी हो,
पर खेल तो अब बड़ा ही खेलेंगे।
जिगर वालों का डर से कोई वास्ता नहीं होता,
हम वहाँ भी कदम रखते हैं जहाँ कोई रास्ता नहीं होता।
तुम सिखाओ अपने दोस्तों को हथियार चलाना,
हमारे दोस्त तो पहले से ही बारूद है।
कुछ सही तो कुछ खराब कहते है,
लोग हमे बिगड़ा हुआ नवाब कहते है।
मुँह पर सच बोलने की आदत है मुझे,
इसलिए लोग मुझे बद्तमीज कहते है।
हम बुरे ही भले अब जब अच्छे थे,
तब कौन से मैडल मिल गए।
औकात की बात मत कर ऐ दोस्त,
लोग तेरी बन्दूक से ज्यादा मेरे आँखों से डरते है।
शुरुआत में देखने का शौक है हमे,
चाहे वो फिल्म हो या दुश्मन की बर्बादी।
मेरे जो दोस्त है उनके लिए मैं ताक़त हूँ,
और जो मेरे दुश्मन है उनके लिए मैं बहुत बड़ी आफत हूँ।
राज तो हमारा हर जगह पे है,
पसंद करने वालों के दिल में, और नापसंद करने वालों के दिमाग में।
सबको अच्छे लगना जरूरी नहीं,
किसी की आँखों मे खटकना भी जरूरी है।
ना पेशी होगी, न गवाह होगा,
अब जो भी हमसे उलझेगा बस सीधा तबाह होगा।
चर्चाओं में रहने का हमें कोई शौक नहीं,
हमारी हर बात के चर्चे है तो हम क्या करें।
माँ ने सिखाया चीजों को सही जगह पर रखना,
और बाप ने सिखाया लोगों को उनकी औकात में रखना।
बचपन से ही शौक था अच्छा इंसान बनने का,
लेकिन बचपन खत्म और शौक भी खत्म।
जीत का असली मज़ा तब है दोस्तो,
जब दुश्मन भी तुमसे हाथ मिलाने को बेताब रहे।
झुण्ड की जरूरत तो कमजोरों को पड़ती है,
तबाही मचाने के लिए तो मुझ जैसा एक शेर ही काफी है।
रियासते तो आती जाती रहती है,
मगर बादशाही करना तो आज भी लोग हम से सीखते है।
फिक्र Me रहोगे तो खुद जलोगे,
बेफिक्र रहोगे तो Diniya जलेगी….
नाम और पहचान चाहे छोटी हो,
पर अपने दम पर होनी चाहिए।
जिसको सुनाना चाहूँ, वो तो सुनता नहीं,
ज़माना खामखाँ कान लगाए बैठा है।
जब दुश्मनी में मज़ा आने लगता है,
तो साले दुश्मन माफी मांगने लग जाते है।
चलो आज फिर थोडा मुस्कुराया जाये,
बिना माचिस के कुछ लोगों को जलाया जाये।
घायल शेर की साँसे उसकी दहाड़ से भी ज्यादा खतरनाक होती है।
सुन छोरी इतनी आसानी से में तुझे नहीं मिलने वाला,
मेरी माँ कहती है बेटा लाखों में एक है तू।
Source link