Ai Content material Generator
सेक्स प्रॉब्लम्स- कहीं ऐसा न हो कि मैं पति को संतुष्ट ही न कर पाऊं? (Intercourse Issues- Will I Be Ready To Fulfill My Husband?)
मेरी उम्र 19 साल है और मेरी हाइट 5 फीट है. मेरी शादी होनेवाली है, पर मुझे इस बात का डर है कि मेरी वेजाइना का साइज़ बहुत छोटा है. कहीं ऐसा न हो कि मैं पति को संतुष्ट ही न कर पाऊं. क्या ऐसी कोई सर्जरी है, जिससे मेरे प्राइवेट पार्ट को मैं थोड़ा बड़ा कर सकूं?
– रेनीटा पिंटो, कर्नाटक.
आप यह अच्छी तरह समझ लें कि आपकी हाइट और उम्र का वेजाइना के साइज़ से कोई लेना-देना नहीं है. वेजाइना काफ़ी लचीली होती है, जिससे वो फैल भी सकती है और सिकुड़ भी सकती है, इसलिए आप बेफ़िक्र रहें. बस, इस बात की ओर ध्यान दें कि सेक्स के समय आप पूरी तरह से एक्साइटेड हों. आपके पार्टनर का भी इसमें अहम् रोल होगा, अगर वो फोरप्ले अच्छी तरह से करें, तो आपको कोई द़िक्क़त नहीं होगी.
मुझे अपनी समस्या शेयर करते हुए संकोच हो रहा है. दरअसल, एक बार मैंने दोस्त के घर पर सेक्स किया था, जब उसके पैरेंट्स दूसरे कमरे में थे. पर मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा, शायद मुझमें सेक्सुअल क्षमता की कमी है. क्या ऐसे में शादी न करने का निर्णय लेना सही होगा?
– रुचा पांडे, बिहार.
आप बेवजह घबरा रही हैं. बेहतर होगा कि आप भविष्य पर ध्यान दें. पिछली बातें और अनुभव से आपको बाहर निकलना होगा. आपको सकारात्मक रहना होगा. बुरे अनुभव को भूलकर अपनी शादी पर ध्यान दें. आपकी शादीशुदा ज़िंदगी अच्छी होगी. अपने पति के साथ ज़िंदगी के हसीन लम्हों को एंजॉय करने की तैयारी करें.
डॉ. राजीव आनंद
सेक्सोलॉजिस्ट
([email protected])
सेक्स संबंधित अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें: Intercourse Issues Q&A
Source: https://www.merisaheli.com/sex-problems-will-i-be-able-to-satisfy-my-husband/