सेक्स प्रॉब्लम्स- सेक्स के दौरान मेरी पत्नी को दर्द महसूस होता है (Sex Problems- My Wife Feels Pain During Sex)

Published:Dec 5, 202315:43
Updated on:Dec 5, 2023
0

Ai Content material Generator


सेक्स प्रॉब्लम्स- सेक्स के दौरान मेरी पत्नी को दर्द महसूस होता है (Intercourse Issues- My Spouse Feels Ache Throughout Intercourse)

Sex Problems

मैं 28 साल का हूं. मेरी पत्नी 25 साल की है. हमारी शादी को दो साल हो गए. पहले हम सेक्स को काफ़ी एंजॉय करते थे, लेकिन पिछले कुछ समय से सेक्स के दौरान मेरी पत्नी को दर्द महसूस होता है. इसका क्या कारण हो सकता है?

– आनंद पटेल, दिल्ली.

आप दोनों पहले सेक्स को एंजॉय करते थे, इसका मतलब है कि अब कोई न कोई समस्या ज़रूर होगी. बेहतर होगा कि आप इस समस्या को इग्नोर न करें, क्योंकि हो सकता है आपकी पत्नी को कोई वेजाइनल इंफेक्शन हो गया हो, जिस वजह से यह दर्द होने लगा है. आप बिना देर किए डॉक्टर की सलाह लें.

यह भी पढ़े: सेक्स प्रॉब्लम्स- मैं बहुत फ्रस्ट्रेशन महसूस करने लगी हूं, क्या करूं? (Intercourse Issues- I Really feel Annoyed What Ought to I Do?)

यह भी पढ़े: सेक्स प्रॉब्लम्स- क्या जिम जाने से सेक्सुअल प्रॉब्लम होती है? (Intercourse Issues- Does Going To The Health club Trigger Sexual Issues?)

मैं 26 साल की हूं. मेरी शादी को एक साल हो गया है, लेकिन मेरे पति सेक्स को लेकर काफ़ी नीरस हैं. हम महीने में मात्र दो-तीन बार ही सेक्स करते हैं, जबकि मेरी इच्छा होती है कि हमें हफ़्ते में दो-तीन बार तो सेक्स करना ही चाहिए. हालांकि वो मेरा काफ़ी ख़्याल रखते हैं, लेकिन सेक्स को लेकर इतने नीरस क्यों हैं, पता नहीं. क्या मैं अपनी बहन या मम्मी से इस बारे में बात करूं?

– नीता शिंदे, पुणे.

सबसे पहले आपको अपने पति से ही बात करनी चाहिए. हो सकता है उनको इस बात का अंदाज़ा भी न हो कि आप क्या महसूस कर रही हैं. दरअसल, सेक्स को लेकर हर इंसान की सोच व ज़रूरत अलग होती है. इसके लिए कोई नियम नहीं है कि किसे कितना सेक्स करना चाहिए. हो सकता आपके पति के सेक्स की ज़रूरत आपसे कम हो. जैसा कि आपने बताया कि वो आपका ख़्याल रखते हैं, तो इसका मतलब है कि ऐसी कोई बड़ी समस्या नहीं है. आप उनसे बात करें और अपनी इच्छा ज़ाहिर करें, वो ज़रूर इस पर ध्यान देंगे. बेवजह अपने परिवारवालों को पर्सनल बातों में शामिल न करें, क्योंकि यह बात आपके पति को बुरी लग सकती है.

Dr. Rajiv Anand

डॉ. राजीव आनंद
सेक्सोलॉजिस्ट
([email protected])

सेक्स संबंधित अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें: Intercourse Issues Q&A

Abstract

सेक्स प्रॉब्लम्स- सेक्स के दौरान मेरी पत्नी को दर्द महसूस होता है (Sex Problems- My Wife Feels Pain During Sex)

Article Identify

सेक्स प्रॉब्लम्स- सेक्स के दौरान मेरी पत्नी को दर्द महसूस होता है (Intercourse Issues- My Spouse Feels Ache Throughout Intercourse)

Description

मैं 28 साल का हूं. मेरी पत्नी 25 साल की है. हमारी शादी को दो साल हो गए. पहले हम सेक्स (Intercourse) को काफ़ी एंजॉय करते थे, लेकिन पिछले कुछ समय से सेक्स के दौरान मेरी पत्नी को दर्द (Ache) महसूस होता है. इसका क्या कारण हो सकता है?

Writer

Meri Saheli Hindi Journal

Writer Identify

Pioneer E book Firm Pvt Ltd

Writer Emblem



Source: https://www.merisaheli.com/sex-problems-my-wife-feels-pain-during-sex/


To stay updated with the latest bollywood news, follow us on Instagram and Twitter and visit Socially Keeda, which is updated daily.

sociallykeeda profile photo
sociallykeeda

SociallyKeeda: Latest News and events across the globe, providing information on the topics including Sports, Entertainment, India and world news.