नाम के पहले अक्षर से जानें कितना रोमांटिक है आपका पार्टनर? (First Letter Of Name Tells How Romantic Is Your Partner)

Published:Dec 5, 202315:47
Updated on:Dec 5, 2023
0
नाम के पहले अक्षर से जानें कितना रोमांटिक है आपका पार्टनर? (First Letter Of Name Tells How Romantic Is Your Partner)

नाम के पहले अक्षर से जानें कितना रोमांटिक है आपका पार्टनर? (Love Life- First Letter Of Name Tells How Romantic Is Your Partner)

प्यार-मोहब्बत, रोमांस जीवन में ख़ुशियों के रंग भर देता है. आप भी तो जानना चाहते होंगे कि आपका पार्टनर कितना रोमांटिक व दिलफेंक है. आइए, नाम के पहले अक्षर से जानें अपने पार्टनर के प्यारभरे दिल, स्वभाव व रोमांटिक नेचर के बारे में.अपने जीवन में एक अच्छे पार्टनर की तलाश हर किसी को होती है. आइए, नाम के पहले अक्षर से पार्टनर के लव-नेचर पर एक नज़र डालते हैं.  

First Letter Of Name, How Romantic Is Your Partner

– जिन लोगों का नाम अक्षर से शुरू होता है, ऐसे लोग प्यार और रिश्तों की जीवन में अहम् भूमिका समझते हैं. ये आकर्षित करनेवाले ज़रूर होते हैं, लेकिन रोमांटिक नहीं होते हैं.

बी अक्षरवाले दोस्ती करना पसंद करते हैं. ऐसे लोग पहले अपने प्यार को याद रखना चाहते हैं और ये अपने से ज़्यादा अपने पार्टनर को ख़ुश रखने की कोशिश करते हैं.

सी अक्षरवाले दोस्ती करना पसंद करते हैं. ऐसे लोग प्यार के मामले में स्पष्टवादी होते हैं. इन्हें घुमा-फिरा कर बात करना पसंद नहीं होता है.

डी अक्षरवाले जिसे पाना चाहते हैं, उसे पा लेते हैैं और रोमांस इनके मूड पर निर्भर करता है.

अक्षरवाले मज़ाकिया व लाजवाब होते हैं. प्यार इनकी सबसे बड़ी कमज़ोरी होती है. ये ज़िंदादिली के साथ जीना पसंद करते हैं.

एफ अक्षरवाले प्रेम को लेकर सीरियस रहते हैं, जिसे भी प्यार करते हैं, टूटकर करते हैं. अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ को अलग-अलग रखते हैं. ऐसे लोगों को अच्छा लाइफ पार्टनर मिलता है.

जी अक्षरवाले साफ़ दिल के होते हैं. ये अपने मन में कुछ नहीं रखते हैं. प्यार इनके लिए जीवन का एक हिस्सा भर रहता है. इन्हें किसी के ख़िलाफ या प्यार में साज़िश करना पसंद नहीं होता है.

एच अक्षरवाले अपनी बातें दूसरों को नहीं बताना चाहते, क्योंकि इन्हें डर बहुत होता है. ये प्यार में नहीं पड़ना चाहते और अगर पड़ गए, तो उससे बाहर नहीं निकल पाते.

आई अक्षरवाले दिमाग़ से ज़्यादा दिल से सोचते हैं. ये सच्चे दिल से प्यार करते हैं, लेकिन अपनी भावुकता के कारण इन्हें अक्सर नुक़सान उठाना पड़ता है.

जे अक्षरवाले ईमानदार और वफ़ादार स्वभाव के होते हैं. प्रेम के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित रहते हैं. अगर आपके पार्टनर का नाम जे से शुरू होेता है, तो आप भाग्यशाली हैं.

के अक्षरवाले मुंहफट होते हैं. ये थोड़े फ्लर्टी स्वभाव के होते हैं. बिना कुछ सोचे-समझे ये किसी को कुछ भी कह सकते हैं. ये अपने फ़ायदे के लिए कुछ भी कर सकते हैं.

एल अक्षरवाले कभी किसी को दुखी नहीं देख सकते हैं और जिससे भी प्यार करते हैं, उसे अकेला नहीं छोड़ते. आदर्श प्रेमी  होते हैं.

एन अक्षरवाले खुले विचार को समर्थन देनेवाले होते हैं. ये बहुत जल्दी बोर हो जाते हैं. ये फ्लर्ट करने में आगे होते हैं, पर जब प्यार में पड़ जाते हैं, तो इनसे दूर रहने में ही भलाई है. थोड़े सनकी होते हैं.

First Letter Of Name, How Romantic Is Your Partner

एम अक्षरवाले स्वभाव के भावुक और संकोची होते हैं. प्यार को लेकर काफ़ी पज़ेसिव भी होते हैं. अक्सर ये छोटी-छोटी बातों को दिल से लगा लेते हैं.

अक्षरवाले प्रेम विवाह करते हैं और परिवार को साथ लेकर चलते हैं. ये एक आदर्श पार्टनर का रोल बख़ूबी निभाते हैं और बहुत भावुक भी होते हैं.

पी नाम वाले अपने प्यार पर दिलो-जान से न्योछावर होनेवाले होते हैं. घर, देश-दुनिया को साथ लेकर चलने में विश्‍वास करते हैं. ये उसूल पसंद होते हैं और मान-सम्मान के लिए कुछ भी कर गुज़रने के लिए तैयार रहतेे हैं.

क्यू अक्षरवाले मोहब्बत में जुनून की हद कर देते हैं. वे अपने प्यार को किसी से बांट नहीं सकते हैं. अपने आप में खोये रहते हैं. इन्हें दूसरे से कुछ लेना-देना नहीं होता है और इन्हें ग़ुस्सा भी कम आता है.

आर अक्षरवाले रोमांटिक, पर थोड़े दिलफेंक भी होते हैं. साथ ही मनमौजी स्वभाव के होते हैं. इन्हें दुनियादारी से कुछ मतलब नहीं रहता है. ये कम बोलते हैं. अपनी दुनिया में खोए रहते हैं.

एस अक्षरवाले प्यार पर विश्‍वास भी करते हैं, पर शक भी कुछ कम नहीं करते. ये बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते हैं. ये अपने आप में सिमटे रहते हैं और अपने चारों ओर रहस्यमय वातावरण बनाए रहते हैं.

टी अक्षरवाले सिंपल जीवन जीना पसंद करते हैं. यही सोच प्यार को लेकर भी रहती है. इन्हें प्यार में दिखावा करना पसंद नहीं है. ये रिश्ते और भावनाओं को लेकर बेहद भावुक होते हैं.

यू अक्षरवालों के लिए प्यार ही सब कुछ है. ये सदा उमंग-उत्साह में रहते हैं. बुद्धिमान व दिल के साफ़ होते हैं. ये छोटी-छोटी चीज़ों में ही ख़ुशियां ढूंढ़ते हैं और हमेशा ख़ुश रहते हैं.

वी अक्षरवाले ना कभी कुछ कहते हैं और ना ही किसी की सुनते हैं. जब इन्हें प्यार हो जाता है, तो कुछ भी कर सकते हैं. स्वभाव से बेहद रोमांटिक और भावुक होते हैं.

डब्ल्यू वालों के लिए प्यार बस जीवन का एक हिस्साभर होता है. दूसरों को दबाकर अपना रौब जमाने की आदत होती है, जिसके चलते इन्हें कोई पसंद नहीं करता.

एक्स अक्षरवाले लोगों में एक ख़ास आदत होती है कि ये जिनको पाने की इच्छा रखते हैं, उसे पाकर ही दम लेते हैं यानी प्यार में जुनून की हद तक गुज़र जाते हैं. ये प्यार में पूरी तरह से समर्पित रहते हैं.

वाय वाले सच्चे, खुले दिलवाले व रोमांटिक नेचर के होते हैं. ये समझौता नहीं करना चाहते हैं, इसलिए इनका जीवन मुश्किलों से भरा होता है. ये थोड़े लापरवाह व भुलक्कड़ क़िस्म के होते हैं. लेकिन अपनी ग़लती के लिए जल्दी माफ़ी भी मांग लेते हैं.

ज़ेड अक्षरवाले बेहद रोमांटिक होते हैं. इनकी तरफ़ कोई भी आसानी से आकर्षित हो जाता है. ये अपने पार्टनर को इस कदर प्यार करते हैं कि उनके सामने और कोई भी अहमियत नहीं रखता है.

– ऊषा गुप्ता



Source: https://www.merisaheli.com/love-life-first-letter-of-name-tells-how-romantic-is-your-partner/


To stay updated with the latest bollywood news, follow us on Instagram and Twitter and visit Socially Keeda, which is updated daily.

sociallykeeda profile photo
sociallykeeda

SociallyKeeda: Latest News and events across the globe, providing information on the topics including Sports, Entertainment, India and world news.