7 तरह के पुरुष जिन्हें महिलाएं पसंद करती हैं (7 Types Of Men Every Woman Wants)

Published:Jan 9, 202515:49
Updated on:Feb 8, 2025
0
7 तरह के पुरुष जिन्हें महिलाएं पसंद करती हैं (7 Types Of Men Every Woman Wants)

7 तरह के पुरुष जिन्हें महिलाएं पसंद करती हैं (7 Types Of Men Every Woman Wants)

क्या आप बेहद स्मार्ट हैं? क्या आपके सिक्स पैक ऐब्स भी हैं? फिर भी कोई लड़की आपकी ओर ध्यान नहीं दे रही है, जबकि आपके साधारण से दिखनेवाले साथी की बेहद ख़ूबसूरत व आकर्षक गर्लफ्रेंड है. ऐसा क्यों? आइए जानते हैं पुरुषों की वो सात ख़ूबियां, जिन्हें महिलाएं पसंद करती हैं.

2015-April-06-gty_man_woman_senses_tl_150406_16x9_608
बुद्धिमान पुरुष

ये समझदारीभरी बातें करते हैं. इनका सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का होता है. इनकी बातें, चाहे वो जोक्स, पॉलिटिक्स या दुनिया के किसी भी विषय पर हों, इतनी दिलचस्प होती हैं कि इन्हें हर कोई ध्यान से सुनना चाहता है. इनके साथ घंटों बैठकर भी कोई बोर नहीं होता.

क्यों करते हैं ये दिलों पर राज?
– किसी भी रिश्ते के संवरने में, इंटेलेक्चुअल कनेक्शन होना बेहद ज़रूरी है, अन्यथा रिश्ते बहुत जल्दी बोरिंग हो जाते हैं.
– वहीं दो बुद्धिमान लोगों के बीच रिश्ते ज़्यादा टिकते हैं.
– महिलाएं हमेशा से ही इंटेलिजेंट पुरुष की ओर आकर्षित होती रही हैं.

आत्मविश्‍वासी पुरुष

ऐसे पुरुष मज़बूत इरादों के होते हैं. इन्हें ख़ुद पर पूरा भरोसा होता है. ये कभी इनसिक्योर नहीं होते. इनकी बातों व व्यवहार से ही पावर और कंट्रोल झलकता है. ये दूसरे पुरुषों से ईर्ष्या नहीं रखते, बल्कि इन्हें तो पत्नी के मेल कलीग या दोस्तों से भी ख़तरा महसूस नहीं होता. इनका आत्मविश्‍वास भरा डॉमिनेटिंग नेचर महिलाएं पसंद करती हैं.

क्यों करते हैं ये दिलों पर राज?
– महिलाएं आत्मविश्‍वासी पुरुषों की तरफ़ अधिक आकर्षित होती हैं.
– इन पर आसानी से भरोसा कर लेती हैं.
– ऐसे पुरुष किसी भी बात में महिलाओं पर निर्भर नहीं रहते.
– ख़ुद के निर्णय ख़ुुद लेते हैं.
– महिलाओं पर अपने निर्णय नहीं लादते और उन्हें भी काफ़ी आज़ादी देते हैं.
– बस, यही बातें महिलाओं को उनका मुरीद बना देती हैं.

ये भी पढें: (*7*)क्यों झूठ बोलते हैं पुरुष?
आर्टिस्टिक पुरुष

आर्टिस्टिक पुरुष स्पॉन्टेनियस होते हैं और वे उसी पल में जीना पसंद करते हैं. ऐसे पुरुष अपने आर्टिस्टिक अंदाज़ व क्रिएटिविटी से महिलाओं को प्रभावित करते रहते हैं, जैसे- अपनी गर्लफ्रेंड के लिए पेंटिंग बनाना या उस पर गाने लिखना. महिलाओं को यह सब बहुत अच्छा लगता है.

क्यों करते हैं ये दिलों पर राज?
– हर महिला ख़ुद को सबसे अलग और ख़ास समझती है.
– जब आर्टिस्टिक पुरुष कहते हैं कि तुम मेरी प्रेरणा हो, तो वे भावुक हो जाती हैं.
– पुरुषों के दिलो-दिमाग़ पर ख़ुद के हावी होने का एहसास उन्हें सुख से भर देता है.

विदेशी या दूसरी संस्कृति से आए पुरुष

महिलाओं को इस तरह के पुरुष बहुत पसंद आते हैं. उनके बोलने का लहज़ा और दुनिया देखने का अलग अंदाज़ इन्हें आकर्षित करता है. महिलाओं को इनके रीति-रिवाज़ और रोज़मर्रा का व्यवहार भले ही थोड़ा अजीब लगता हो, परंतु वे इनकी इतनी दीवानी होती हैं कि इन बातों को अनदेखा कर देती हैं.

क्यों करते हैं ये दिलों पर राज?
– ऐसे पुरुष जो जिज्ञासु प्रवृत्ति के होते हैं, लड़कियों को अच्छे और लुभावने लगते हैं.
– कई बार इनका विदेशी होना लड़कियों को आकर्षित करता है.
– अलग संस्कृति में पले-बढ़े होना और नए कल्चर को जानना इनके क़रीब लाता है.

बिंदास पुरुष

अक्सर महिलाएं बिंदास टाइप के पुरुषों की ओर जल्दी आकर्षित होती हैं. इनके एडवेंचर्स, चाहे वो बाइक चलाना हो, ऑफिस से भागकर मिलने आना हो या कुछ बिंदास काम… कुछ महिलाएं इन अदाओं पर लट्टू हो जाती हैं.

क्यों करते हैं ये दिलों पर राज?
– महिलाएं सोचती हैं कि ऐसे पुरुष दुनिया में अन्य किसी चीज़ की नहीं, बल्कि उनकी परवाह करते हैं.
– अक्सर इसी बात से वे ख़ुश हो जाती हैं.
– बिंदास पुरुषों का बोल्ड स्टाइल उन्हें लुभा जाता है.

सेंसिटिव पुरुष

इस तरह के पुरुष महिलाओं की भावनाओं को समझते हैं और उन्हें मान-सम्मान देते हैं. ऐसे पुरुष आपके लिए कार का दरवाज़ा खोलते हैं, डिनर पर कुर्सी ऑफर करते हैं और डिनर का बिल भी चुकाते हैं. वे इस बात का पूरा ख़्याल रखते हैं कि आपको कोई असुविधा न हो.

क्यों करते हैं ये दिलों पर राज?
– महिलाओं को उनकी रिस्पेक्ट करनेवाली और स्पेस देनेवाली आदत अच्छी लगती है.
– वे जानती हैं कि ज़िंदगीभर साथ निभाने के लिए इस तरह के गुणोंवाला पुरुष होना चाहिए, इसीलिए वे इनकी ओर आकर्षित होती हैं.

रोमांटिक पुरुष

इस तरह के पुरुष रोमांस में विश्‍वास करते हैं और थोड़े फिल्मी होते हैं. वे अपनी गर्लफ्रेंड के लिए हमेशा फूल, बुके या चॉकलेट लेकर आते हैं. कैंडल लाइट डिनर करवाते हैं.
बार-बार फोन करते हैं और अक्सर यह एहसास कराते हैं कि आप हमेशा उनके ख़्यालों में रहती हैं और वे आपको भूल ही नहीं पाते.

क्यों करते हैं ये दिलों पर राज?
– महिलाएं अपनी तारीफ़ सुनना पसंद करती हैं.
– वे ख़ुद को ख़ास समझती हैं और रोमांटिक पुरुष यही एहसास उन्हें कराते हैं.
– महिलाएं उनके रोमांटिक अंदाज़ पर मर मिटती हैं.


To stay updated with the latest bollywood news, follow us on Instagram and Twitter and visit Socially Keeda, which is updated daily.

sociallykeeda profile photo
sociallykeeda

SociallyKeeda: Latest News and events across the globe, providing information on the topics including Sports, Entertainment, India and world news.