डीजे आर्च, (फोटोन क्रेडिट्स: यूट्यूब)
अब तक आप बहुत से डीजे की बीट पर थिरके होंगे, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे डीजे के बारे में बताएंगे जिनके बारे में सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. बल्कि उनके बीट थिरकने से आप अपने आपको रोक नहीं पाएंगे. ये डीजे कोई और नहीं बल्कि एक छोटा सा तीन साल का बच्चा है, जिसका नाम डीजे आर्च (DJ Arch ) जूनियर है. आर्च दुनिया के सबसे छोटे डीजे हैं. आर्च के टैलेट को देख कर दुनिया हैरान है, लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा कि इतना छोटा बच्चा इतने अच्छे से डीजे कैसे बचा सकता है? तीन साल के बच्चे को सोचने समझने की ज्यादा शक्ति नहीं होती है, लेकिन छोटे से डीजे आर्च दुनिया भर के डीजे को टक्कर दे रहे हैं.
डीजे आर्च ने साउथ अफ्रीका गॉट टैलेंट (South Africa’s Received Expertise) में भाग लिया, जहां उनके हुनर को देखकर सभी जज और ऑडियंस हैरान रह गए. इस टैलेंट शो में भाग लेने का वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आर्च को रेड कपल के जैकेट में रेड हेडफोन लगाए हुए देखा जा सकता है. वीडियो में आर्च जिस तरह से डीजे बजाते हुए दिखाई दे रहे हैं, ऐसा लग रहा है जैसे कोई बड़ा और प्रोफेशनल शख्स डीजे बजा रहा है. यह भी पढ़ें: Lovely Child Laughing Video: स्टोरी सुनाने के लिए पिता ने निकाली अलग अलग आवाजें, बच्ची का रिएक्शन देखकर बन जाएगा आपका दिन
देखें वीडियो:
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है. यूट्यूब पर इस वीडियो को अब तक 21 करोड़ 30 लाख 1 हजार 4 सौ 23 बार देखा जा चुका है. बता दें कि डीजे आर्च ने साउथ अफ्रीका गॉट टैलेंट का छठवां सीजन जीता था. डीजे आर्च गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर हैं. वह अपने दो गाने भी रिलीज कर चुके हैं. ‘मॉन्स्टर्स’, ‘मैमरीज’ नाम के दोनों ट्रैक उनके यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध हैं.